-
Advertisement
हिमाचल: आसमानी बिजली गिरने से गर्भवती महिला की मौत, दो बच्चे झुलसे
ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां भारी बारिश के बीच आसमानी बिजली गिरने से एक गर्भवती महिला की मौत (Pregnant woman died) हो गई है। वहीं उसके दो बेटे बुरी तरह से झुलस (Two Child Scorched) गए हैं। हादसा ऊना जिला मुख्यालय के साथ लगते जलग्रां में रविवार शाम को हुआ है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतक महिला प्रवासी बताई जा रही है, जो जलग्रां में झुगी झोंपड़ी में अपने बच्चों (Two child) के साथ रहती थी। मृतक महिला की पहचान सीता देवी पत्नी इंद्र कुमार निवासी दरभंगा बिहार के रूप में हुई है। यह लोग कई सालों से ऊना के जलग्रां में रहते हैं।
यह भी पढ़ें: ऊना में खंभे से टकराने के बाद खेतों में पलटी कार, पांच युवकों की मौत
मिली जानकारी के अनुसार रविवार शाम को क्षेत्र में मौसम ने अचानक करवट बदली और झमाझम बारिश होने लगी। इसी दौरान जलग्रां में तेज बारिश के बीच आसमानी बिजली गिर (Sky lightning Falling) गई, जिससे सीता देवी निवासी दरभंगा व उसके दो बेटे आदित्य कुमार व शिवराज इसकी चपेट में आ गए। यह तीनों बिजली गिरने से बुरी तरह से झुलस गए।
सभी घायलों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना ले जाया गया, जहां पर चिकित्सकों ने सीता देवी को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि आदित्य कुमार व शिवराज दोनों सगे भाइयों का ऊना अस्पताल में उपचार जारी है। बताया जा रहा है मृतक महिला गर्भवती थी। एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं अगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group