-
Advertisement
हिमाचल पहुंची प्रीति जिंटा, हाटकोटी माता मंदिर में टेका माथा- देखें तस्वीरें
शिमला। डिंपल गर्ल प्रीति जिंटा (Dimple Girl Priti Zinta) इन दिनों हिमाचल (Himachal) आई हुई हैं। इस दौरान प्रीति ने शिमला के प्रसिद्ध हाटकोटी माता मंदिर में माथा टेका। सोशल मीडिया पर मंदिर दर्शन के फोटो साझा करते हुए उन्होंने लिखा है कि बचपन में वे अक्सर इस मंदिर में दर्शन के आती थीं। उन्हें यहां दर्शन करने पर सुकून मिलता है। साथ ही उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल (social media handle) पर लिखा कि मंदिर पहुंच कर बचपन की यादें ताजा हो गई हैं। वे यहां माता-पिता और दादा-दादी के साथ अक्सर आया करती थी। बता दें कि प्रीति जिंटा का संबंध रोहड़ू के छोटे से गांव करासा से है। प्रीति यहां अपनी माता जी से मिलने आई हैं उनका शनिवार को वापस लौटने का कार्यक्रम है।
It’s always a privilege to visit the Hateshwari Mata temple at Hatkoti . It’s our 1st stop on route to our farm. I remember visiting this temple with my parents & grandparents since I was a child.Times have changed,but this temple still evokes the same emotion & devotion in me🙏 pic.twitter.com/iyM1dF2EA5
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) August 20, 2021
फिल्म ‘दिल से’ से की थी अभिनय की शुरुआत
प्रीती जिंटा को अपने फ़िल्मी करियर की शुरुआत शेखर कपूर निर्देशित फिल्म तारा रम पम पम से करनी थी। इस फिल्म में उनके अपोजिट ऋतिक रोशन थे, लेकिन यह किसी कारण से बन नहीं सकी, उसके बाद कपूर ने निर्देशक मणि रत्नम को उनकी आगामी फिल्म शाहरुख़ खान और मनीषा कोइराला स्टाटर फिल्म दिल से में प्रीति को लेने के लिए आग्रह किया। फिल्म दिल से में प्रीती सहायक अभिनेत्री के तौर पर नजर आयीं थी।
प्रसिद्ध फिल्में
सोल्जर, दिल से, दिल्लगी, हर दिल जो प्यार करेगा, मिशन कश्मीर, क्या कहना, दिल चाहता है, चोरी चोरी चुपके चुपके, फ़र्ज़,ये रास्ते हैं प्यार के, कल हो ना हो, लक्ष्य, वीर-ज़ारा, कभी अलविदा ना कहना, सलाम नमस्ते, ओम शाँति ओम, जानेमन, झूम बराबर झूम, रब ने बना दी जोड़ी, इश्क़ इन पेरिस आदि।