-
Advertisement
आज से VERKA का दूध हुआ महंगा, इतने रुपए बढ़े दाम
देशभर में दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ रही है। अब आम आदमी को महंगाई का एक और झटका लगा है। दरअसल, अब पंजाब स्टेट कोऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर्स फेडरेशन लिमिटेड ने वेरका दूध (Verka Milk) की कीमत दो रुपए प्रति लीटर बढ़ाने का फैसला किया है।
यह भी पढ़ें- कल से मंहगा हो जाएगा AMUL और मदर डेयरी का दूध, इतना हुआ इजाफा
गौरतलब है कि हाल में अमूल (Amul) और मदर डेयरी कंपनी ने दूध के दाम में 2 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि की थी। दूध पर उनके ये नए रेट 17 अगस्त से लागू हो गए हैं। बता दें कि मिल्कफेड (Milkfed) की तरफ से ये कदम अमूल और मदर डेयरी की कीमत बढ़ाने के बाद उठाया गया है। मिल्कफेड की तरफ से जारी बयान के अनुसार, 19 अगस्त यानी आज से दूध की कीमतों में 2 रुपए प्रति लीटर की बढ़ोतरी होगी।
कीमत बढ़ने से अब अमूल और मदर डेयरी ब्रैंड के फुल क्रीम दूध की कीमत 59 रुपए से बढ़कर 61 रुपए लीटर हो गई है। जबकि, टोन्ड दूध के लिए 51 रुपए और डबल टोन्ड दूध के लिए 45 रुपए देने पड़ रहे हैं। वहीं, गाय के दूध की कीमत 53 रुपए लीटर हो गई है।