-
Advertisement
हिमाचल में यहां मिलेगी नौकरी, कंपनी कैंपस इंटरव्यू के माध्यम से भरेगी पद
धर्मशाला। हिमाचल में बेरोजगार युवक युवतियों के लिए राहत भरी खबर है। आईटीआई धर्मशाला (ITI Dharamshala) में बेरोजगारों के लिए रोजगार पाने का बढ़िया मौका है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) धर्मशाला में जुबीलेंटफूड वर्क्स कंपनी 16 अक्टूबर को कैंपस इंटरव्यू (Campus Interview) के माध्यम से युवाओं को रोजगार उपलब्ध करवा रही है। इसमें फूड प्रॉडक्शन जनरल व्यवसाय में प्रशिक्षित युवक व युवतियां भाग ले सकती हैं। यह जानकारी संस्थान के प्रधानाचार्य इं. मनीष कुमार राणा ने दी।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: बैच आधार पर अनुबंध के तहत भरे जाएंगे कला अध्यापकों के 37 पद
प्रधानाचार्य ने बताया कि फूड प्रॉडक्शन जनरल व्यवसाय में प्रशिक्षित युवक व युवतियां जिनकी उम्र 25 वर्ष है, इस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। चयनित उम्मीदवारों को कंपनी 12500 रुपए वेतन (Salary) देगी। इसके अलावा ट्रांसपोर्टए ड्रेसए टी शर्टए ट्राउजर और सेफ्टी शूज इत्यादि भी उपलब्ध करवाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी दिनांक 16 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे संस्थान में अपनी उपस्थिति दर्ज करा सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संस्थान के फूड प्रोडक्शन जनरल व्यवसाय के अनुदेशक मनमोहन शर्मा के मोबाइल नंबर 9736080108 पर संपर्क कर सकते हैं।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page