- Advertisement -
बिलासपुर। कोरोना महामारी के चलते प्रदेश सरकार ने 30 जून तक स्कूलों में अवकाश घोषित किया है। लेकिन, बिलासपुर जिला के स्वारघाट में एक ऐसा भी स्कूल है जो सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए बच्चों को स्कूल बुला रहा है, जिसका एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। सरकारी आदेशों को दरकिनार करके व बच्चों की जान से खिलवाड़ करने वाला यह निजी स्कूल मनमानी पर उतारू है। बताया जा रहा है कि उक्त निजी स्कूल (Private School) द्वारा पिछले दो दिनों से नौंनिहालों को स्कूल में बुलाकर पढ़ाया जा रहा है। यही नहीं स्कूल प्रबंधन बच्चों को स्कूल बुलाने के लिए अपनी बसें (Buses) भेज रहा है। बताया जा रहा है कि 12 जून को करीब 22 बच्चे जबकि आज 13 जून को 15 से 20 बच्चे स्कूल बुलाए गए थे।
बता दें कि कोरोना वायरस के चलते प्रदेश सरकार ने सभी सरकारी-निजी स्कूलों व कॉलेजों में 30 जून तक छुटियां घोषित की हैं, ताकि बच्चों को कोरोना (Corona) महामारी के संक्रमण से बचाया जा सके, लेकिन फिर भी उपरोक्त निजी स्कूल द्वारा स्टाफ व बच्चों की जिंदगी के साथ सरेआम खिलवाड़ किया जा रहा है। स्कूल स्टाफ तो नौकरी जाने के डर से कुछ नहीं बोल पा रहे, लेकिन कुछ जिम्मेवार अभिभावक स्कूल प्रबंधन की मनमानी के खिलाफ खड़े हुए हैं और कुछ अभिभावकों ने उक्त निजी स्कूल में बच्चों को पढाने की कुछ वीडियो वायरल (Video viral) किए हैं जिससे लोगों में भी तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। आरोप यह भी है कि स्कूल प्रबंधन अभिभावकों पर बच्चों को स्कूल भेजने का दबाव बना रहा है। ऐसे कोरोना संकट के समय में अगर स्कूल में बच्चों में संक्रमण फैलता है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा? वहीं इस बारे में डिप्टी डायरेक्टर एलीमेंटरी बिलासपुर सुदर्शन कुमार ने कहा कि अगर ऐसा पाया जाता है तो स्कूल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एसडीएम स्वारघाट सुभाष गौतम ने बताया कि फिलहाल अभी तक उनके पास ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है। इस संबंध में जांच की जाएगी।
- Advertisement -