- Advertisement -
भारतीय अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके अमेरिकी पॉप-स्टार पति निक जोनस (Nick Jonas) ने मदर्स डे के अवसर पर अपनी बेटी मालती मारिया चोपड़ा जोनस की पहली झलक साझा की है। तस्वीर में, प्रियंका को अपने बच्चे को गोद में लिए देखा जा सकता है, जबकि उनके पति निक बच्ची को देख रहे हैं।
अभिनेत्री ने चेहरे को नहीं दिखाया है और बच्चे के चेहरे पर दिल का इमोजी जोड़ा। तस्वीर शेयर करते वक्त प्रियंका ने कैप्शन में लिखा, इस मदर्स डे पर हम पिछले कुछ महीनों में रोलरकोस्टर जैसे उतार-चढ़ाव से गुजरने के बारे में सोच रहे थे। हम जानते हैं कि सिर्फ हमने ही नहीं कई अन्य लोगों ने भी ऐसा अनुभव
किया होगा। एनआईसीयू में 100 से अधिक दिन गुजारने के बाद, हमारी नन्ही परी आखिरकार घर आ गई है। उन्होंने कहा कि हर परिवार की यात्रा अद्वितीय होती है और इसके लिए एक निश्चित स्तर के विश्वास की आवश्यकता होती है और जबकि हमारा कुछ महीनों का चुनौतीपूर्ण समय था, पीछे मुड़कर देखें तो यह है कि हर पल कितना कीमती और परिपूर्ण है। वहीं, निक ने एक लंबे नोट के साथ यही तस्वीर शेयर की है। प्रयिंका ने ये तस्वीर अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट @priyankachopra पर शेयर की है। प्रयिंका की इस तस्वीर को अब तक 2.4 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
- Advertisement -