-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/12/snowfall-3.jpg)
Himachal में Snowfall से बढ़ी परेशानियां,तीन NH समेत 174 सड़क यातायात के लिए बंद
Snowfall In Himachal : शिमला। हिमाचल प्रदेश में हुई ताज़ा बर्फबारी (Snowfall) के बाद जहां पर्यटक और बागवान खुश हैं वहीं लोगों की दिक्कतें भी बढ़ी हैं। बर्फबारी के बाद हिमाचल में तीन एनएच समेत 174 सड़कें यातायात के लिए बंद हो गई हैं। जबकि 683 बिजली की लाइन बाधित हैं। शिमला में सबसे ज्यादा सड़कें बंद हैं। हालांकि, प्रशासन सड़कें खोलने में जुटा हुआ है। आपदा प्रबंधन (Disaster Management) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में बर्फबारी के चलते चार लोगों (Four Death) की मौत हुई है।
बर्फ़ में फंसे सभी पर्यटक निकालें
हिमाचल सरकार के अतिरिक्त मुख्य सचिव ओंकार शर्मा ने कहा कि पिछले 24 घंटों के दौरान बर्फ में फिसलन से हुए हादसों की वजह से चार लोगों की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि बर्फ़ में फंसे सभी पर्यटकों (Tourist) को निकाल लिया गया है। पर्यटकों से अपील की है कि बर्फ में वाहन ना चलाएं।
आज भी बर्फ और बारिश की संभावना
वहीं, मौसम विभाग ने आज भी बर्फ और बारिश की संभावना व्यक्त की है। मौसम विभाग ने 27 से 29 दिसंबर को फ़िर से प्रदेश के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश (Rain) की चेतावनी जारी की है। करीब तीन माह के सूखे के बाद अच्छी बारिश किसानों बागवानों सहित पर्यटन क्षेत्र के लिए खुशी की सौगात लेकर आई है।
-राहुल कुमार