-
Advertisement
चेहरे से रंग को हटाने के लिए लगाएं ये पैक, ऐसे करें घर पर तैयार
आज होली का त्योहार है। रंगों के त्योहार होली पर शायद ही ऐसा कोई होगा,जो होली ना खेले। जैसा कि आप जानते हैं कि इन रंगों में केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जो स्किन को खराब कर सकते हैं। ऐसे में जरूरी है कि आप इन रंगों से अपनी स्किन को खराब होने से बचाएं। आज हम आपको होली (Holi) के लिए कुछ स्किन केयर टिप्स के बारे में बताएंगे।
यह भी पढ़ें- HOLI 2022: पानी में गिरने पर भी नहीं खराब होगा फोन, बस करना होगा ये काम
आज हम आपको कुछ ऐसे फेस पैक के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप होली के रंगों से अपनी त्वचा को खराब होने से बता सकते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपकी स्किन पर किसी केमिकल का असर ना पड़े तो आप मुल्तानी मिट्टी, दही और गुलाब जल को मिक्स करके एक फेस पैक बना सकते हैं। इसके लिए आपको 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी और 1-1 चम्मच दही और गुलाब जल मिलाकर फेस पैक तैयार करना होगा और फिर अपने चेहरे और गर्दन पर समान रूप से लगाना होगा। वहीं, कुछ देर में उसे सुखाने के बाद आप चेहरे को अच्छी तरह से धो लें। इस पैक की मदद से आपकी स्किन से रंग आसानी से हट जाएंगे।
दूध, शहद (Honey) और बेसन का पैक चेहरे के लिए बहुत अच्छा होता है। यह फेस पैक ड्राई स्किन वालों के लिए काफी अच्छा है। दरअसल, दूध और शहद को नेचुरल मॉइश्चराइजर माना जाता है और बेसन स्किन को मुलायम करता है। इस पैक को बनाने के लिए आपको दूध, शहद और बेसन को मिक्स करना है और फिर चेहरे व गर्दन पर लगाना है। इससे भी आपकी स्किन से रंग हट जाएंगे। इसके अलावा खीरा और एलोवेरा जेल फेस मास्क भी त्वचा के लिए काफी अच्छा होता है। बता दें कि खीरा स्किन को स्मूथ बनाता है और एलोवेरा जेल (Aloe vera Gel) स्किन से डर्ट और दाग-धब्बों को दूर करती है। होली के रंग को हटाने के लिए आपको खीरे को पीसकर उसमें एलोवेरा जेल मिलानी है और फिर ये फेस मास्क 15 मिनट तक चेहरे पर लगा कर रखना है। ऐसा करने से आपके फेस से होली का रंग बिल्कुल खत्म हो जाएगा।