-
Advertisement
Heat Wave Effect : गर्मी से खुद ही नहीं भगवान का भी करें बचाव, देखें बड़े मंदिरों में कैसे हो रहे बदलाव
देशभर में गर्मी (Heat Wave) से लोगों का बुरा हाल है ऐसे में लोग खुद को तो गर्मी से बचा ही रहे हैं साथ ही अपने आराध्य भगवान का भी गर्मी से बचाव करने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। दरअसल, हिंदू धर्म (Hindu Religion) में जब भी किसी मंदिर में भगवान की प्राण प्रतिष्ठा की जाती है तो उनके प्राण उस मूर्ती में स्थापित किए जाते हैं। ऐसे में भक्त इस बात को ध्यान में रखते हुए मंदिरों में बदलाव कर रहे हैं। देखें क्या हैं ये बदलाव…
कहां क्या हो रहा बदलाव-
अयोध्या के राम मंदिर (Ram temple of Ayodhya) में श्रीराम 5 साल के बालक के रूप में विराजमान हैं तो वहीं मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण बाल स्वरूप में विराजित हैं। इन मंदिरों में भगवान की नन्हे बालक की तरह देखभाल की जाती है। अयोध्या में रामलला (Ramlala) को गर्मी से बचाने के लिए हर दिन सूती कपड़े पहनाए जाते हैं। खीर-पूड़ी नहीं अब भगवान को ठंडी चीजें जैसे लस्सी, ठंडाई, छाछ, मौसमी फल का भोग लगाया जा रहा है। इतना ही नहीं मंदिरों में कूलर और एसी का भी इंतजाम किया गया है।
यह भी पढ़े:रामलला पर भी हो रहा गर्मी का असर, नौतपा में प्रभु की दिनचर्या में बदलाव
फूल बंगला देता है ठंडक
उधर, बज्र के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर (World famous Banke Bihari Temple of Bajra) में हर साल की तरह कान्हा को गर्मी से बचाने और उन्हें शीतलता देने के लिए फूल बंगला लगाया जा रहा है। यहां गर्मी में हर साल मंदिर प्रशासन फूल बंगले (Phool bangla) का आयोजन करता है। यह फूल ठंडक देने वाले होते हैं। दरअसल, फूल बंगला का यह कार्यक्रम चैत्र एकादशी से शुरू होकर हरियाली अमावस्या तक चलता है।