-
Advertisement
किसान आंदोलन के समर्थन में पंजाब बंद, नहीं चल रही बसें और ट्रेनें ,पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शन
Punjab Bandh: किसान मजदूर मोर्चा (केएमएम) और संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) की ओर से सोमवार को पंजाब बंद (Punjab Bandh)का आह्वान किया गया है। ऐलान के बाद रेलवे ने 50 ट्रेनें रद्द (50 trains cancelled) कर दी हैं। किसानों के समर्थन में कई जगह बाजार के साथ पेट्रोल पंप बंद हैं। किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल (67) न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के लिए कानूनी गारंटी सहित अपनी मांगों को स्वीकार करने के लिए केंद्र पर दबाव बनाने के लिए 26 नवंबर से खनौरी सीमा पर आमरण अनशन पर बैठे हैं। उनका अनिश्चितकालीन अनशन सोमवार को 35वें दिन में प्रवेश कर गया। संयुक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा ने भी सोमवार को पंजाब बंद (Punjab Bandh)का आह्वान किया है और दावा किया है कि उनके बंद के आह्वान को ट्रांसपोर्टर, कर्मचारियों, व्यापारियों और समाज के अन्य वर्गों से मजबूत समर्थन मिला है।
आपातकालीन सेवाएं चलती रहेंगी
पंजाब बंद के चलते किसानों के कई समूह सुबह 6.30 बजे से ही राजमार्गों और रेलवे स्टेशनों पर एकत्र हो रहे हैं। पंजाब बंद का असर अब दिखने लगा है। हालांकि, पंजाब बंद के दौरान आपातकालीन सेवाएं चलती रहेंगी। पंजाब बंद सुबह 7 बजे शुरू होकर शाम 4 बजे तक है।पंजाब में आज बुलाए गए एक दिवसीय बंद के बीच होशियारपुर में किसानों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सैकड़ों किसान फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य( MSP) की कानूनी गारंटी की मांग को लेकर पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर विरोध प्रदर्शन (Protest on Punjab-Haryana border)कर रहे हैं।
ट्रक चालकों ने बंद को अपना समर्थन दिया
पंजाब बंद के चलते सरकारी कार्यालयों को सोमवार को काम बंद रखने का कोई आह्वान नहीं किया गया है। फल और सब्जियां बेचने वाली मंडियों के प्रभावित होने की उम्मीद है, क्योंकि ट्रक चालकों ने बंद को अपना समर्थन दिया है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनिल बंसल नाना ने किसान संगठनों के बंद के आह्वान का विरोध किया है। प्रदर्शनकारी किसानों ने 200 से ज्यादा सड़कों को जाम कर दिया है।
पंकज
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group