-
Advertisement
पंजाब के सीएम चन्नी मां नैना के दरबार में,आनंदपुर साहिब -नैना देवी रोपवे पर कही ये बात
बिलासपुर। पड़ोसी राज्य पंजाब में कांग्रेस की ओर से सीएम पद का उम्मीदवार घोषित करने के बाद सीएम चरणजीत सिंह चन्नी( CM Charanjit Singh Channi) विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी मंदिर( Naina Devi Temple) पहुंचे। सोमवार सुबह- सवेरे झंडा उठाए चरणजीत सिंह चन्नी मां नैना के दरबार में हाजिरी भरी। चन्नी ने सबसे पहले मां नैना के झंडा चढ़ाया। इस दौरान उनके लिए विशेष पूजा भी की गई। इसके बाद चन्नी ने हवन – यज्ञ कराया और मंत्रोचारण के बीच आहूतियां डाली।
यह भी पढ़ें- हिमाचल पुलिस के बैंड “हारमनी ऑफ द पाइंस” ने कलर्स टीवी पर मचाई धमाल
पूजा करवाने के बाद मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि वो आज सुबह -सुबह मां के दरबार में आशीर्वाद लेने पहुंचे हैं। उन्हें विश्वास है की मां नैना का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा। उन्होंने कहा कि आनंदपुर साहिब से नैना देवी तक रोपवे बनना है। अगर उन्हें दोबारा मौके मिला है तो ये रोपवे बना कर पूरा करेंगे और ये मां के चरणों में उनका तरफ से एक भेंट होंगी।
जाहिर है इससे पहले पिछले कुछ समय में ही चरणजीत सिंह चन्नी कांगड़ा के बगलामुखी मंदिर में तीन बार हाजिरी भरकर हवन व यज्ञ करवा चुके हैं। जिसके बाद उन्होंने सीएम पद का उम्मीदवार घोषित किया गया।