-
Advertisement
हिमाचलः डिवाइडर पार कर दूसरी लेन में जा घुसी पंजाब रोडवेज की बस
ऊना। जालंधर से वाया ऊना नंगल जा रही पंजाब रोडवेज के नंगल डिपो की बस रविवार सुबह जिला मुख्यालय के समीपवर्ती रक्कड़ कॉलोनी में बेकाबू होकर डिवाइडर पार करते हुए दूसरी लेन में जा घुसी। गनीमत रही कि बस पलटी नहीं, जिसके चलते बस में सवार यात्री बाल-बाल बच गए। इतना ही नहीं दूसरी लेन में किसी वाहन के ना होने के चलते भी एक बड़ा हादसा होने से टल गया है। जालंधर से नंगल जा रही बस आईएसबीटी ऊना से निकलने के बाद करीब 3 किलोमीटर दूर रक्कड़ कॉलोनी ही पहुंची थी कि पास के ही व्यापारिक प्रतिष्ठान से निकली एक कार को देखकर बस का चालक नियंत्रण खो बैठा और बस डिवाइडर को पार करते हुए दूसरी लेन में जा घुसी।
ये भी पढ़ेः हिमाचल में अग्निकांडः किन्नौर जिला के सापनी गांव में चार मकानों में लगी आग
घटना के दौरान डिवाइडर पर लगा एक छोटा पोल क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के दौरान बस में करीब 30 लोग यात्रा कर रहे थे, जो हादसे में बाल-बाल बच गए। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया वही बस के चालक परिचालक और कार में पर लोगों के बीच भी मामले को लेकर काफी गहमागहमी चलती रही। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…