-
Advertisement
पंजाब रोडवेज के कंडक्टर पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप
मुबारिकपुर। जालंधर (Jalandhar) से ज्वालामुखी (Jwalamukhi) जा रही एक छात्रा से पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways) के कंडक्टर द्वारा कथित छेड़छाड़ का मामला गुरुवार को तब तूल पकड़ गया, जब छात्रा की सूचना के बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए और मुबारिकपुर चौक पर काफी देर तक जाम लगा रहा।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करवाया। छात्रा ने परिचालक पर छेड़छाड़ (Eve Teasing) के आरोप लगाए है। छात्रा का आरोप है कि उसने दोपहर को जालंधर से मुबारिकपुर की टिकट ली थी। सफर के दौरान बस परिचालक बार-बार हाथ से टच कर रहा था। इतना ही नहीं, वह बार-बार टिकट के बारे पूछता रहा। विरोध करने पर परिचालक बदतमीजी पर उतर आया। डीएसपी अंब (DSP Amb) उपमंडल वसुधा सूद का कहना है कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस दोनों पार्टियों को अंब थाना लेकर आई है, जहां पर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़े:योग सिखाने के बहाने युवती से की अश्लील हरकत, योग शिक्षक अरेस्ट