-
Advertisement
मनाली में पंजाबियों की गुंडई, मामूली कहासुनी के बाद निकाल ली तलवारें
हिमाचल प्रदेश में इन दिनों भारी संख्या बाहरी राज्यों से पर्यटक आ रहे हैं। दुखद यह है कि बाहर से आने वाले कुछ पर्यटक यहां पर जमकर उत्पात मचाते हैं। गाह- बगाहे ऐसी घटनाएं सामने आ जाती है, जिससे इस शांत प्रदेश की कानून व्यवस्था भंग हो जाती है। बाहर से आने वाले ये उत्पाती पर्यटक मामूली कहासुनी के बाद सीधे तलवार निकाल लेते हैं। पर्यटक स्ठल मनाली में भी रात को कुछ ऐसा ही हुआ यहां पर पंजाब से आए पर्य़टकों व स्थानीय युवक के बीच मामूली कहासुनी हुई और पर्यटकों ने तलवारें निकाल ली। मामला पुलिस के पास पहुंचने के बाद चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: कुल्लू में सीबीआई की दबिशः रिश्वत मामले में NHPC के मुख्य महाप्रबंधक वित्त सहित चार अरेस्ट
पुलिस ने मनाली निवासी हरीश पुत्र देवा राम के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के दी शिकायत में हरीश ने कहा कि वह मनाली बस अड्डे से रांगड़ी की ओर जा रहा था। रास्ते में बीबीएमबी रेस्ट हाउस के पास एक कार ( पीबी11 CF-0123) उसे ओवर टेक करते हुए बीच सड़क पर खड़ी हो गई। इससे जाम लग गया। जब हरीश ने उन्हें गाड़ी हटाने को कहा तो वे उससे उलझ पड़े और मारपीट पर उतर आए। इस घटना में उसे चोटें भी आई हैं। आरोपियों की पहचान रविंद्र निवासी सयाल, संगरूर, दलबीर निवासी रतनगढ़ , संगरूर , अमनदीप निवासी धर्मगढ़ संगरूर व जसराज निवासी खदयान संगरूर के रूप में हुई है। पुलिस ने इन सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और कार्रवाई की जा रही है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मामले पर कार्रवाई की जा रही है।