-
Advertisement

पूजा के लिए घर में लगाएं मां लक्ष्मी के ये चित्र तभी होगी धन की वर्षा
दीपों के त्योहार दिवाली के दिन मां लक्ष्मी की पूजा का विशेष महत्व है। मां लक्ष्मी की कृपा से ही धन और वैभव की प्राप्ति होती है। कहा जाता है कि धन की देवी मां लक्ष्मी इस दिन घर में प्रवेश करती हैं। इस शुभ दिन पर लोग घर में माता की अलग-अलग और खूबसूरत तस्वीरें लगाते हैं। लेकिन लोग ये नहीं जानते कि इस दिन मां लक्ष्मी का कौन सा चित्र लगाना शुभ है। आज इसी बात की जानकारी आपको देने वाले हैं …
लक्ष्मी मां का वह चित्र जिसमें वे उनके एक ओर श्रीगणेश और दूसरी ओर सरस्वती हो तथा माता लक्ष्मी दोनों हाथों से धन बरसा रही हों, धन प्राप्ति के लिए बहुत शुभ होता है।
दिवाली के दिन ऐसा चित्र पूजा के लिए नहीं लगाएं जिसमें मां लक्ष्मी अकेली हों। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार अकेली लक्ष्मी मां के चित्र का पूजन नहीं करनी चाहिए। दिवाली को सदा ऐसे चित्र की पूजा करने चाहिए जिसमें मां लक्ष्मी, भगवान गणेश व सरस्वती के साथ हों।
ऐसा चित्र बहुत शुभ होता है जिसमें मां सरस्वती, मां लक्ष्मी और गणेशजी के दोनों तरफ हाथी अपनी सूंड को उठाए हुए हों। माना जाता है कि ऐसे चित्र के पूजन से साल भर आपके घर में धन संपदा की कमी नहीं रहती।
ऐसा चित्र लगाना चाहिए जिसमें माता लक्ष्मी के पैर दिखाई नहीं देते हों अन्यथा लक्ष्मी घर में लंबे समय तक नहीं टिकती इसलिए बैठी हुई लक्ष्मी को ही सर्वश्रेृष्ठ माना गया है इसलिए मां लक्ष्मी का कमल पर विरामान चित्र ही दिवाली के लक्ष्मी पूजन के लिए श्रेष्ठ माना गया है।