-
Advertisement
जहां पढ़े, उसी स्कूल में चीफ गेस्ट बनकर भावुक हुए विक्रमादित्य सिंह
शिमला। यहां के विश्व प्रसिद्ध बिशप कॉटन स्कूल (Bishop Cotton School Shimla) ने शुक्रवार को अपना 164वां स्थापना दिवस मनाया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह (PWD Minister Vikramaditya Singh) ने केक काटकर स्थापना दिवस मनाया। विक्रमादित्य सिंह भी इसी स्कूल से पढ़े हैं। उन्हें भी नहीं पता था कि जिस स्कूल से पढ़कर निकले, उसी के स्थापना दिवस पर वे चीफ गेस्ट होंगे।
इसी स्कूल से विक्रमादित्य सिंह के पिता और पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) सहित कई बड़ी हस्तियां पढ़कर निकली हैं। विक्रमादित्य ने अपने स्कूली दिनों को याद किया और कहा कि आज यहां मुख्य अतिथि के रूप में आना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है। छात्र जीवन में स्कूल में बिताए हुए पल फिर याद आ गए हैं। यहां सीखा हर सबक अभी भी याद है। यह स्कूल अपनी उत्कृष्टता, अखंडता और करुणा के सिद्धांतों पर स्थापित वास्तव में समग्र शिक्षा का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि बिशप कॉटन स्कूल में उन्होंने जो ज्ञान और कौशल हासिल किया है, उसने मेरे कैरियर को बनाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
यह भी पढ़े:विक्रमादित्य बोले- हिमाचल में ऑपरेशन लोटस का चांस नहीं, लोभ-लालच छोड़ें जयराम ठाकुर