-
Advertisement
राहुल गांधी का नया अंदाज आया सामने, Video देख लोग बता रहे जमीन से जुड़ा नेता
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष (Former Congress president) राहुल गांधी सुर्खियों में रहते हैं, कारण कोई भी हो, वह खबर बन जाते हैं। केरल के वायनाड से सांसद (MP from Wayanad in Kerala) होने के नाते वह अपने संसदीय क्षेत्र में आते-जाते रहते हैं। इस मर्तबा उन्होंने अपने दौरे के दौरान एक अलग अंदाज दिखाया, राहुल मशहूर यूटयूब फूड चैनल (YouTube Food Channel)विलेज कुकिंग से जुडे और उनके साथ खास जायके का आनंद उठाया। उन्होंने विलेज कुकिंग की टीम के साथ मशरूम बिरयानी का आनंद लिया। राहुल के इस वीडियो को विलेज कुकिंग की टीम ने कुछ देर पहले ही अपने चैनल पर अपलोड किया है।
यह भी पढ़ें: ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने BJP MLA मुलखराज प्रेमी पर लगाए गंभीर आरोप, जाने क्या बोले
वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल नीले टी-शर्ट और ब्लैक कलर के पैंट (Blue T-shirts and Black Colored Pants) पहने विलेज कुकिंग टीम (Village Cooking Team) के सदस्यों बके साथ वार्तालाप में व्यस्त हैं। राहुल के लिए टीम ने मशरूम बिरयानी तैयार की, जिसे उन्होंने टीम के सदस्यों के साथ जमीन पर बैठकर इसका आनंद लिया। विलेज कुकिंग टीम ने लिखा है,आज हमारे लिए बडा दिन है, राहुल ने हमारी कुकिंग को ज्वाइन किया और साथ ही खूब प्रोत्साहित भी किया। टीम ने लिखा है कि आज हमने पारंपरिक और स्वस्थ सामग्री का उपयोग करके मशरूम बिरयानी (Mushroom Biryani) रेसिपी बनाई। हम अपने जीवन में इस पल को कभी नहीं भूल सकते। इस महान अवसर के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का धन्यवाद भी जताया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि राहुल गांधी का इस तरह का अंदाज शायद पहली मर्तबा नजर आया,लोग कॉमेंट कर उन्हें जमीन से जुड़ा नेता बता रहे हैं। उनकी तारीफ कर रहे हैं।