-
Advertisement
कांगड़ा में एचपीटीडीसी के होटल-रेस्टोरेंट पर पड़े छापे, कर्मियों में मचा हड़कंप
संजू/शिमला। हिमाचल पर्यटन विकास निगम (HPTDC) के MD राजीव कुमार ने सोमवार को कांगड़ा जिले (Kangra District) में एचपीटीडीसी के रेस्टोरेंट और होटलों में अचानक छापा मारा। इस छापे से एचपीटीडीसी के कर्मियों में इसलिए हड़कंप मच गया, क्योंकि राजीव कुमार (Rajiv Kumar) से इंतजामों का औचक निरीक्षण करने के लिए छापा मारा था।
रेड पोंग डैम, कश्मीर हाउस और अन्य स्थानों पर भी हुई। राजीव कुमार ने एचपीटीडीसी के जिले में कई होटलों और रेस्टोरेंट में जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और जहां कमियां पाई गईं, उन्हें दूर करने के आदेश भी दिए। राजीव कुमार ने स्टाफ से साफ-सफाई (Cleanliness) पर खास ध्यान रखने को कहा।
हैरान रह गए कर्मचारी
निगम के कर्मचारी इस बात से हैरान रहे कि बिना बताए अचानक एमडी राजीव कुमार कैसे आ गए। राजीव कुमार ने निगम के होटलों में एक-एक कमरे, बाथरूम और डस्टबिन से लेकर किचन तक (Checked Every Room And Washroom) का हाल जाना और साफ-सफाई का निरीक्षण किया।