-
Advertisement
कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर दो साल बाद दौड़ी रेल मोटर कार
शिमला। कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक ( Kalka-Shimla Heritage Track) पर दो साल बाद अंग्रेजों के समय चलने वाली रेल मोटर कार( Rail motor car) पटरी पर दौड़ी है। 15 सीट वाली इस ट्रेन में पहले दिन 7 यात्री शिमला पहुंचे। इसका किराया 800 रुपए निर्धारित किया गया है। आने वाले दिनों के लिए इसकी बुकिंग फूल है। रेल मोटर कार की बुकिंग 14 मार्च से शुरु हुई थी। बता दें कि कालका – शिमला ट्रैक पर जनवरी 2019 से मोटर कार का संचालन बंद था। रेलवे ने रेल मोटर कार के समय पर एक अन्य ट्रेन का संचालन शुरू कर दिया था। उत्तर रेलवे ने पर्यटकों व लोगों की सुविधा के लिए कालका-शिमला हेरिटेज ट्रैक पर हेरिटेज रेल मोटर कार चलाने का फैसला लिया है।
ये भी पढ़ेः रेल मोटर कार के लिए आज से शुरू हुई एडवांस ऑनलाइन और काउंटर बुकिंग
अब रेल मोटर कार की आवाजाही का समय भी बदला गया है। शिमला से इसकी वापसी का समय पहले दोपहर 3:50 बजे था, जो बदलकर 11:40 तय किया है। रेल मोटरकार सायं साढ़े चार बजे कालका पहुंचेगी। जबकि सुबह 5:25 कालका से चलकर 9:50 पर शिमला पहुँचेगी। इसके चलने से यात्री आसानी से दिल्ली शताब्दी ट्रेन पकड़ सकेंगे। कालका से दिल्ली शताब्दी ट्रेन चलने का समय 5:45 है। शिमला रेलवे अधीक्षक प्रिंस सेठी ( Prince Sethi) ने बताया कि वर्तमान में विस्टाडोम सहित ट्रैक पर चल रही सभी ट्रेनों में वीकेंड के समय एडवांस बुकिग चल रही है। जाहिर है पिछले दिनों रेल मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्विटर हैंडल पर रेल मोटर कार शुरु किए जाने की जानकारी दी थी। उन्होंने लिखा था कि इससे वैश्विक धरोहर माने जाने वाले इस मार्ग पर सफर करने का आकर्षण बढ़ेगा, और क्षेत्र में पर्यटन का विकास होगा
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group