-
Advertisement
ट्रेनों में AC चेयरकार और एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 25% तक घटा
नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड (Railway Board) ने सभी ट्रेनों के AC चेयर कार और एग्जीक्यूटिव क्लास के किराए (All AC Chair car and Executive Class Fare) में 25% तक की कटौती करने का ऐलान किया है। दरों में कमी उन ट्रेनों के लिए की गई हैं, जिनमें पिछले 30 दिनों में 50% सीटें ही भर पाई थीं। इनमें वंदे भारत, अनुभूति और विस्टाडोम बोगियों वाली ट्रेनें भी शामिल हैं।
ट्रेनों का किराया कॉम्पिटिटिव मोड ऑफ ट्रांसपोर्ट (Competitive Mode of Transport) पर भी निर्भर करेगा। रेल मंत्रालय ने AC चेयर कार वाली ट्रेनों में रियायती किराया योजनाएं (Concessional Fare Scheme ) शुरू करने के लिए सभी रेलवे जोन्स के चीफ कमर्शियल मैनेजर्स को अधिकार दे दिए हैं। वे अपने-अपने जोन में किराया तय कर सकेंगे। इसमें अन्य चार्ज जैसे रिजर्वेशन चार्ज, सुपर फास्ट सरचार्ज, GST आदि अलग से लगाए जाएंगे।
इन यात्रियों को वापस नहीं होगा किराया
रेलवे के आदेशानुसार रियायती किराया तत्काल लागू होगा, लेकिन पहले से सीट बुक करा चुके यात्रियों को किराया नहीं लौटाया जाएगा। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि छुट्टियों या त्योहारों के मौसम में चलाई जाने वाली विशेष ट्रेनों पर यह योजना लागू नहीं होगी। देशभर में अब तक 25 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा चुकी हैं। टॉप ऑक्यूपेंसी वाली वंदे भारत ट्रेनों में कासरगोड से त्रिवेन्द्रम (183%), त्रिवेन्द्रम से कासरगोड (176%), गांधीनगर-मुंबई सेंट्रल (134%) शामिल हैं।