-
Advertisement
Una: ट्रेनों पर भी Corona का साया, हिमाचल आने वाली कुछ ट्रेनें बंद
ऊना। बढ़ रहे कोरोना (Corona) के मामले को देखते हुए रेलवे विभाग (Railway Department) ने हिमाचल प्रदेश को आने वाली कुछ ट्रेनों (Trains) के रूट बंद कर दिए हैं। देश की राजधानी को जोड़ने वाली जनशताब्दी व हिमाचल एक्सप्रेस (Himachal Express) ट्रेन 9 मई से आगामी आदेशों तक नहीं चलेगी। यह जानकारी सीनियर डीसीएम अंबाला हरिमोहन (Senior DCM Ambala Harimohan) ने दी। हरिमोहन ने बताया कि 9 मई को नई दिल्ली (New Delhi) से ऊना को चलने वाले जनशताब्दी ट्रेन संख्या 02057 व 10 मई को ऊना से नई दिल्ली को चलने वाली 02058 अगामी आदेशों तक बंद रहेगी।
इसके अलावा 9 मई को दौलतपुर चौक से पुरानी दिल्ली को चलने वाली हिमाचल एक्सप्रेस ट्रेन संख्या 04554 व 10 मई को पुरानी दिल्ली से दौलतपुर चौक तक चलने वाली ट्रेन संख्या 04553 बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि बढ़ रहे कोरोना मामले के चलते कुछ ट्रेनों के संचालन को बंद किया गया है। हालात सामान्य होने पर पुन: ट्रेनों का संचालन शुरू किया जाएगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group