-
Advertisement
Himachal: अंब-दौलतपुर रेलवे ट्रैक पर दौड़ेगी इलेक्ट्रिक ट्रेन, प्री इंस्पेक्शन पूरा
ऊना। रेलवे अधिकारियों की टीम ने प्री इंस्पेक्शन ट्रायल (Pre-inspection Trial) के तहत मंगलवार को अंब-दौलतपुर चौक रेल ट्रैक (Amb-Daulatpur Chowk rail track ) सहित चिंतपूर्णी रोड मार्ग व दौलतपुर चौक रेलवे स्टेशनों के विद्युतीकरण कार्यों की जांच की। इस टीम में एडीआरएम अंबाला कर्ण सिंह, सीनियर डीईएन पारितोष गौतम, सीनियर डीएसटीई वरुण शर्मा, सीई नटराज सिंह सहित अन्य अधिकारी शामिल रहे। इस मौके पर एडीआरएम अंबाला कर्ण सिंह ने बताया कि अंब-दौलतपुर चौक रेल ट्रेक का विद्युतीकरण कार्य (Electrification Works) पूर्ण हो चूका है। उन्होंने कहा की इसी सप्ताह इस विद्युतीकरण और रेल ट्रेक का रेलवे के उच्चाधिकारी निरीक्षण करके फिटनेस रिपोर्ट देंगे।
यह भी पढ़ें: #Himachal विधानसभा में गूंजी रेल, क्या बोले विधायक और मंत्री ने क्या दिया जवाब-जाने
फाइनल निरिक्षण से पूर्व यह प्री इंस्पेक्शन ट्रायल है, जिसके तहत अधिकारियों की टीम सभी कार्यों को जांच परख रही है। इस कार्य की फिटनेस रिपोर्ट (Fitness Report) फाइनल इंस्पेक्शन में मिलते ही इस ट्रैक पर विद्युतिकृत रेलगाडियां चलनी शुरू हो जाएंगी। अभी तक अंब-दौलतपुर चौक रेल ट्रैक पर डीजल रेलगाड़ियां ही चल रही है। चिंतपूर्णी मार्ग रेलवे स्टेशन (Chintpurni Marg Railway Station) पर ट्रेन संख्या 09717 जयपुर-दौलतपुर चौक व ट्रेन संख्या 04553 दिल्ली-दौलतपुर चौक स्पेशल ट्रेनों का ठहराव ना होने संबंधी पूछे गए सवाल के जबाब में कर्ण सिंह ने कहा कि स्थानीय जनता द्वारा उठाई गई इस मांग को रेलवे बोर्ड को अवगत करवाया गया है, जिसका निर्णय बोर्ड ही लेगा।