- Advertisement -
शिमला। हिमाचल (Himachal) में इस माह इंद्र देव कुछ रूष्ट दिखें हैं। इस माह मेघ कम बरसे हैं। जनवरी 2021 के माह में सामान्य से भी कम बारिश (Rain) हुई है। इस महीने के दौरान हिमाचल में 37.6 फीसदी मिमी वर्षा दर्ज की गई है, जो सामान्य बारिश की तुलना में करीब 58 फीसदी कम है। सभी जिलों जनवरी 2021 के महीने में सामान्य से कम बारिश हुई है। हिमाचल में दो से सात जनवरी और 24 जनवरी को बारिश व बर्फबारी हुई है। प्रदेश में बाकी 23 दिन सूखे गुजरे हैं। इन दिनों में बारिश नहीं हुई है। इस माह अधिकतम बर्फबारी कल्पा में 71.0 सेमी और अधिकतम बारिश 46.0 मिमी घुमारवीं बिलासपुर (Ghumarwin Bilaspur) में दर्ज की गई है।
पांच जनवरी को किन्नौर के भावानगर में 14.0 मिली, डलहौजी (Dalhousie) में 14.0 मिमी, सलूणी में 13.0 मिमी, जोगिंद्रनगर में 12.0 मिमी, ठियोग में 11.5 मिमी, जुब्बल में 11.5 मिमी, गमरूर में 10.4 और सुजानपुर टिहरा में 10.0 मिमी बारिश हुई। 6 जनवरी को घुमारवीं में 46.0, मनाली (Manali) में 43.0, डलहौजी में 38.0, संगड़ाह में 34.7, भावानगर में 32.4, सराहन में 31.0, कोटखाई में 27.2, भराड़ी में 27..0, कसोल में 27.0, सेउबाग में 25.0, जुब्बल में 24.5 और कंडाघाट में 24.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। सात जनवरी को नादौन में 13.5, डलहौजी में 12.0, धर्मशाला (Dharamshala) में 11.8, 24 जनवरी को देहरा में 43.2, कांगड़ा में 25.4 और चंबा में 20.0 मिमी बारिश हुई है।
तीन जनवरी को गोंदला में 21 सेमी, कोकसर में 13 सेमी, पूह में 10 सेमी, सुमदो में 8 सेमी, कल्पा में 6 सेमी, पांच जनवरी को कल्पा में 18 सेमी, खदराला में 15 सेमी, सुमदो और पूह में 5-5 सेमी, मूरंग में 4 सेमी, शलारू और केलांग में तीन-तीन सेमी बर्फबारी रिकॉर्ड की गई है। 6 जनवरी को कल्पा में 71, कोठी में 35, खदराला में 28, केलांग मं 20, उदयपुर में 17, पूह में 15 और कुफरी में 12 सेमी बर्फ गिरी है। सात जनवरी को केलांग में 15 सेमी, कल्पा (Kalpa) में 6, पूह और कोठी में 5-5, 24 जनवरी को गोंदला में 31 सेमी, भरमौर में 30, केलांग में 15, हंसा में 8, कोठी में 7, कल्पा में 5 और कुफरी (Kufri) में दो सेमी बर्फबारी दर्ज की गई है।
हिमाचल में दो से पांच जनवरी तक मौसम बिगड़ेगा। दो फरवरी को लाहुल स्पीति, किन्नौर, चंबा, शिमला (Shimla), मंडी, कुल्लू, और सोलन व सिरमौर में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। दो को मैदानी क्षेत्रों में मौसम साफ रहने का अनुमान है। तीन से पांच फरवरी तक पूरे हिमाचल में बारिश व बर्फबारी (Snowfall) होने का अनुमान है। इसी बीच मैदानी क्षेत्रों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा के नूरपुर, ज्वालामुखी, देहरा, सोलन (Solan) के नालागढ़, बद्दी, अर्की और कुनिहार, सिरमौर के नाहन व पांवटा साहिब क्षेत्र में तीन और चार जनवरी को येलो अलर्ट जारी हुआ है। इन मैदानी क्षेत्रों के कुछ इलाकों में गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। वहीं 6 फरवरी से मौसम साफ रहने की संभावना मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) ने जताई है।
शिमला का न्यूनतम तापमान 3.2 और अधिकतम 11.6, सुंदरनगर का 0.4 और 20.4, भुंतर का -0.1 और 19.2, कल्पा का -2.8 और 10.0, धर्मशाला का 4.2 और 16.6, ऊना का 0.4 और 21.8, नाहन (Nahan) का 8.8 और 17.3, केलांग का -11.0 और -0.7, पालमपुर का 2.0 और 15.5, सोलन का -0.5 और 19.0, मनाली का -1.6 और 12.0, कांगड़ा (Kangra) का 2.4 और 19.5, मंडी का 0.0 और 20.0, बिलासपुर का 2.0 और 21.0, हमीरपुर का 1.8 और 20.4, चंबा (Chamba) का 2.3 और 18.7, डलहौजी का 3.2 और 7.8 व कुफरी का 2.1 और 5.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
- Advertisement -