-
Advertisement
भारी बरसात से कांगड़ा जिले में अब तक 75 करोड़ का नुकसान
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले (Kangra District of Himachal) में पिछले 4 दिन से जारी भारी बरसात से अभी तक 75 करोड़ रुपए का नुकसान हो चुका है। लोक निर्माण विभाग (PWD) को लगभग 31 करोड़ रूपये का नुकसान हुआ है। डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल (DC Kangra) ने सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के सामने नुकसान का आंकड़ा पेश करते हुए कहा कि 9 जुलाई तक लोक निर्माण की 66 सड़कें भूस्खलन (Landslide) या पेड़ गिरने से क्षतिग्रस्त या बाधित हुई थीं, जिनमें से 63 सड़कों को बहाल कर दिया गया है। सीएम इस बैठक में वर्चुअल जुड़े थे।
जलशक्ति विभाग को 40 करोड़ का नुकसान
डॉ. निपुण जिंदल ने बताया कि जिले में लगभग 14 और सड़कें अभी अवरुद्ध हैं। उन्होंने कहा कि यदि मौसम अनुकूल रहा तो इन्हें भी अगले 24 से 48 घंटों में बहाल कर दिया जाएगा। जिले में जलशक्ति विभाग (Jalshakti Department) की कुल 231 स्कीमें क्षतिग्रस्त हुई हैं। उन्होंने बताया कि जलशक्ति विभाग को हुए नुकसान की लागत लगभग 40 करोड़ रूपये आंकी गई है। इनमें से 212 स्कीम विभाग द्वारा रिस्टोर कर दी गई हैं बाकि बची स्कीमों को भी मौसम अनुकूल होने की स्थिति में अगले 24 घंटों में ठीक कर दिया जाएगा।
बिजली बोर्ड के 212 ट्रांसफ़ॉर्मर्स हुए क्षतिग्रस्त
डॉ. जिंदल ने बताया कि जिले में बिजली बोर्ड को लगभग 19 लाख का नुकसान हुआ है, जिसमें 212 ट्रांसफ़ॉर्मर्स क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा इनमें से 169 ठीक कर दिए गए हैं तथा शेष 43 भी अगले 24 घंटे से पहले दुरुस्त कर दिए जाएंगे। जिले में पिछले दिनों में हुई बारिश के चलते 4 कच्चे मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं। वहीं 22 कच्चे और 10 पक्के मकान आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा प्रभावितों को फौरी राहत उपलब्ध करवाई गई है तथा आवश्यकता पड़ने पर उनकी और अधिक सहायता भी की जाएगी।
यह भी पढ़े: सीएम बोले- भारी बारिश से हिमाचल को 4 हज़ार करोड़ रुपए का नुकसान
शिमला से राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर, मुख्य संसदीय सचिव संजय अवस्थी सहित राज्य के अधिकारी भी वर्चुअल माध्यम से इस दौरान मौजूद रहे। बैठक में विभिन्न विभागों के जिलाधिकारी उपस्थित रहे।