-
Advertisement

काले रंग की साड़ी,लाल रंग की चूड़ियां पहन महिला ने जमकर मचाया धमाल
Viral Video : इंटरनेट पर कब आपको कुछ अलग हटकर देखने को मिल जाए कोई पता नहीं, कई मर्तबा हैरान कर देने वाली चीजें दिनभर देखने को मिलती रहती है। इसी बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो खूब चर्चा में है। वीडियो (Video) ही ऐसा है,उसकी चर्चा हुए बिना रह ही नहीं सकती। ये तो सभी जानते हैं कि राजस्थानियों में टैलेंट जमकर भरा रहता है। कुछ ऐसा ही वीडियो (Video) आज का है, जिसमें राजस्थानी बहू का डांस टैलेंट देख सोशल मीडिया दीवाना हुआ जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है की महिला ने बारिश की रिमझिम फुहार में ऐसा गजब का डांस (Dance) किया है कि लोग उनके दीवाने हो गए हैं।
वायरल वीडियो (Viral Video) में देखा जा सकता है कि एक सुंदर सी महिला काले रंग की साड़ी में नजर आ रही है। हाथों में लाल रंग की चूड़ियां और बालों में पोनी टेल की हुई है। राजस्थान की यह महिला किसी हीरोइन से कम नहीं लग रही है,जोकि छत पर बारिश के बीच डांस करती नजर आ रही है।
महिला के डांस के सामने माधुरी भी फीकी नजर आए
वीडियो के बैकग्राउंड में बॉलीवुड का गाना चक धूम-धूम, चक धूम-धूम बजता सुनाई दे रहा है। राजस्थान की इस महिला (Rajasthani Women) के डांस के सामने तो माधुरी भी फीकी नजर आएगी। इनके स्टेप्स इतने प्यारे हैं कि लगता है कि मानो वह कोई प्रोफेशनल डांसर हो।
-पंकज शर्मा