-
Advertisement
पहलवानों के समर्थन में किसान, सरकार को दिया 15 दिन का अल्टीमेटम
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ जंतर-मंतर पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे पहलवानों (Wrestlers) को खाप पंचायतों के प्रतिनिधियों और प्रधानों का समर्थन मिला है। किसानों ने भारत सरकार को अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर 15 दिनों में बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया गया तो बड़ा फैसला लिया जाएगा।
बता दें कि महिला पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। जिसके चलते उन पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं, आज किसान नेता राकेश टिकैत समेत हरियाणा और पंजाब के कई नेताओं ने खिलाड़ियों से मुलाकात की।
अपना संघर्ष रखें जारी
राकेश टिकैट ने कहा कि पहलवान अपना संघर्ष जारी रखें। उन्होंने कहा कि संयुक्त किसान मोर्चा और खापों की मांग है कि बृजभूषण को 21 मई, 2023 तक गिरफ्तार किया जाए नहीं तो बड़ा फैसला लिया जाएगा।
बनाया जाएगा रोस्टर
टिकैट ने कहा कि रोस्टर बनाया जाए और खापों को हर दिन ड्यूटी दी जाए। उन्होंने कहा कि आंदोलन चलाने के लिए पहलवान समितियां, खाप-किसान संगठन समर्थन देंगे।
21 मई तक चलेगा आंदोलन
राकेश टिकैट (Rakesh Tikait) ने कहा कि खिलाड़ियों का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ये आंदोलन 21 मई तक चलेगा और फिर भविष्य के रोडमैप पर फैसला लिया जाएगा।
देश की संपत्ति हैं पहलवान
टिकैट ने कहा कि ये पहलवान हमारे देश की संपत्ति हैं। उन्होंने कहा कि साक्षी और बजरंग 21 मई तक जंतर-मंतर में रहेंगे और यहीं पर प्रैक्टिस भी करेंगे। इसी के साथ-साथ आंदोलन भी जारी रखेंगे।
करें शांतिपूर्ण आंदोलन
राकेश टिकैट ने कहा कि पहलवानों ने हमें शांतिपूर्ण आंदोलन का समर्थन करने और स्वयंसेवकों की तैनाती करने के लिए कहा है।
कराया जा रहा बेगाना महसूस
टिकैट ने कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन लोगों ने देश को गौरवान्वित किया, उन्हें बाहरी जैसा महसूस कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि देश का मान बढ़ाने वालों को बेगाना महसूस किया जा रहा है।
अर्थी जलाने का किया ऐलान
बीकेयू टिकैट के अध्यक्ष नरेश टिकैट भी वहां पहुंचे। संगठन बीकेयू उगराहां के जोगिंदर उगराहां ने ऐलान किया है कि वे 11 मई से लेकर 18 मई के बीच देशभर में मोदी सरकार और बृजभूषण की अर्थी जलाएंगे।
किसानों से की अपील
बता दें कि भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Singh) ने खाप पंचायतों और हरियाणा के जाटों से अपील करते हुए कहा कि वे दिल्ली आने से पहले अपने गांव या आसपास के किसी भी पहलवानों से उनके बारे में पूछ लें।
लड़ रहे हैं लड़ाई
बृजभूषण ने कहा कि गरीब बच्चों के माता-पिता अपने जीवन में कटौती कर अपने बच्चों को पहलवान बनाना चाहते हैं और वे उन्हीं बच्चों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं।
फांसी पर लटक जाएंगे
बृजभूषण ने कहा कि वे जूनियर बच्चों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर उनका एक भी गुनाह साबित हो गया तो वे फांसी पर लटक जाएंगे।