-
Advertisement
शादी से पहले रणबीर कपूर व आलिया भट्ट करने वाले हैं ये नेक काम
रणबीर कपूर और आलिया की शादी के लेकर हर दिन नई-नई अपडेट लगातार सामने आ रही हैं। शादी की डेट को लेकर अभी कंफ्यूजन बरकरार है। इसी के साथ लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ती जा रही है कि आखिर आलिया भट्ट और रणबीर कपूर किस दिन सात फेरे लेंगे? बॉलीवुड फैंस के लिए ये शादी बड़ा इवेंट है। दोनों के घर और वेडिंग वेन्यू में खूब तैयारियां होते हुए दिख रही हैं। लेकिन दोनों में से किसी ने अभी तक शादी को लेकर कोई कमेंट नहीं किया है। अब तक खबर आ रही थी कि दोनों 14 या 17 अप्रैल को शादी करने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड सिनेमा के बेहतरीन दौर में काम कर रही हूंः वाणी कपूर
इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपूर परिवार और भट्ट परिवार मिलकर ऋषि कपूर के लिए एक स्पेशल पूजा रखने वाले हैं। ऋषि कपूर का आशीर्वाद लेने के बाद दोनों शादी की रस्में शुरू करेंगे। ये जो पूजा होगी वो आर के हाउस, चेम्बुर में होगी। बता दें कि ऋषि कपूर की ख्वाहिश थी कि रणबीर जल्द शादी कर लें। आलिया के साथ भी उनका अच्छा बॉन्ड था। इतना ही नहीं जब ऋषि कपूर का इलाज न्यू यॉर्क में चल रहा था तब आलिया उनसे मिलने जाती रहती थीं। ऋषि कपूर की भी इच्छा रही होगी कि वह जाने से पहले दोनों को शादी के बंधन में बंधता देख लें, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया।रिपोर्ट्स के मुताबिक आलिया और रणबीर कपूर की शादी की ज्यादातर रस्में आरके स्टूडियो में पूरी का जाएंगी, इसमें हल्दी, मेहंदी और संगीत शामिल है। हालांकि इनकी शादी की रस्में रणबीर कपूर के बांद्रा वाले वास्तू घर में संपन्न में होंगी। वहीं, शादी के बाद ये स्टार कपल एक ग्रैंड रिसेप्शन भी प्लान कर रहा है।