-
Advertisement
पांवटा साहिब: विवाहिता की शिकायत पर ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज
एचके पंडित/पांवटा साहिब। उपमंडल पांवटा साहिब (Paonta Sahib) माजरा पुलिस थाने में एक विवाहित महिला की शिकायत पर पुलिस ने शनिवार को उसके ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज (Rape Case Registered) कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता के बयान के आधार पर यह कार्रवाई अमल में लाई है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।
जानकारी के अनुसार माजरा पुलिस ने इस मामले में धारा 164 के तहत पीड़ित महिला के बयान अदालत में दर्ज करवाए। पीड़िता ने अपने ससुर (Father In Law) पर जबरन शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगाए है। लिहाजा पुलिस ने आरोपी ससुर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। दूसरी तरफ विवाहित महिला के पति (Husband) व ननद के खिलाफ भी आईपीसी की धारा 498ए और 342 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
यह है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार विवाहित महिला हरियाणा (Haryana) के यमुनानगर से ताल्लुक रखती है। कुछ ही महीनों पहले उसकी शादी माजरा थाना के अंतर्गत आने वाले कुंडियों क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। गत शुक्रवार को पीड़िता की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ आईपीसी की धारा 398ए के तहत केस दर्ज किया था। पीड़िता ने शिकायत में प्रताड़ना (Torture) सहित कई गंभीर आरोप लगाए थे। अब पीड़िता के अदालत में बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने इस मामले में उसके ससुर व ननद के खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई है।
यह भी पढ़े:Drug Seized: शिलाई पुलिस ने चरस के साथ दो लोगों को दबोचा, मामला दर्ज
महिला के समर्थन में उतरा हिंदू जागरण मंच
मामला संज्ञान में आने के बाद हिंदू जागरण मंच (Hindu Jagran Manch) भी पीड़ित महिला के समर्थन में उतर आया है। आरोपी विशेष समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। माजरा पुलिस थाना के एसएचओ प्रताप परमार ने बताया कि पीड़ित महिला के अदालत में बयान दर्ज करवाए गए है। पीड़िता ने अपने ससुर पर भी शारीरिक संबंध बनाने के आरोप लगाए है, जिसके बाद आरोपी ससुर के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया गया है। वहीं महिला के पति व ननद के खिलाफ भी अलग धाराओं में कार्रवाई की गई है। पीड़िता का पुनः मेडिकल करवाया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।