-
Advertisement
राठौर कल वर्चुअली सभी जिलाध्यक्षों से कोविड को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक
शिमला। कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Rathore) कल 24 अप्रैल को प्रदेश कांग्रेस के सभी जिलाध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा वर्चुअल माध्यम से कोविड को लेकर एक समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर कांग्रेस पार्टी के योगदान और लोगों को सहयोग और सहत्यार्थ बारे चर्चा और रणनीति पर आपसी विचार -विमर्श किया जाएगा। राठौर ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन शिमला व कांगड़ा में कोविड कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी है।
यह भी पढ़ें: नारकंडा में गरजे राठौर: बीजेपी को सत्ता से बाहर करने का बताया रास्ता, पढ़ें पूरा मामला
उन्होंने बताया कि शिमला मुख्यालय के कंट्रोल रूम में डॉक्टर दलीप सिंह,नेरचौक मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य की देख रेख में वालंटियर्स रामिन्दर फोन नम्बर 9418100036,वेद प्रकाश शर्मा 9418010004, मुकल गुप्ता 9218005555, श्रीमती ऊषा मेहता राठौर 7807666777, शशि बहल 8219718267 व किरण धान्टा 9459245592 को प्रभारी बनाया गया है। इसके अलावा प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय के परम देव शर्मा, मनीषा मेहता, मान सिंह ठाकुर व भगत राम कोविड़ हेल्पलाइन 0177 2805522 व 0177 2660169 पर किसी भी सहत्यार्थ व सूचना के लिए उपलब्ध रहेंगे। इसी तरह कांगड़ा कंट्रोल रूम डॉ.राजेश शर्मा (Dr.Rajesh Sharma) की देखरेख में डॉक्टर आदित्य 9736059190, डॉ.शाहील डोगरा 9805377031, डॉ.आस्था 7018705704 इंदिरा उप्पल 9882801180 व रंजना सचान वालंटियर्स से कोरोना से संबंधित किसी भी आपदा सुरक्षा व सहयोग के लिए उनके नाम के आगे दर्शाए गए दूरभाष पर सम्पर्क कर सकतें है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group