-
Advertisement
पीएम किसान योजना के नियमों में बदलाव, निपटा लें यह काम, वरना नहीं आएगा पैसा
नई दिल्ली। पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में तेजी से बढ़ रहे फर्जीवाड़ा को रोकने के लिए नियमों में बदलाव किया गया है। अब पीएम किसान के रजिस्ट्रेशन (Registration) के लिए राशन कार्ड अनिवार्य कर दिया गया है। यानी अब राशन कार्ड का नंबर आने के बाद ही पति या पत्नी या उस परिवार के किसी एक सदस्य को पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा।
यह भी पढ़ें:अब लौटाने होंगे पीएम किसान योजना की 10वीं किस्त के पैसे, जानें कारण
अब ये डॉक्यूमेंट्स देना जरूरी
इस योजना के तहत अब नए रजिस्ट्रेशन के लिए पोर्टल (Portal) पर राशन कार्ड नंबर देना अनिवार्य होगा। इसके अलावा इसका पीडीएफ भी अपलोड करना होगा। अब खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक और घोषणापत्र की हार्डकॉपी जमा करने की अनिवार्यता समाप्त हो गई है। अब डॉक्यूमेंट्स की पीडीएफ फाइल (PDF File) बनाकर पोर्टल पर अपलोड करना होगा। इससे पीएम किसान योजना में होने वाला फर्जीवाड़ा खत्म होने के साथ ही रजिस्ट्रेशन पहले से आसान होगा।
क्या है पीएम किसान योजना
गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को हर साल 6000 रुपए सीधे किसान के खाते में भेजी जाती है, जो 2000 रुपए की तीन समान किस्तों में दी जाती है। इसके तहत किसानों (Farmer) के खाते में 10 किस्त भेजी जा चुकी है। अगर आपके खाते में अभी तक पैसा ट्रांसफर नहीं हुआ है तो सबसे पहले अपना स्टेटस बैंक खाता चेक करें। पहली किस्त पहली अप्रैल से 31 जुलाई, दूसरी किस्त पहली अगस्त से 30 नवंबर और तीसरी किस्त पहली दिसंबर से 31 मार्च के बीच जारी होती है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group