- Advertisement -
केंद्र सरकार ने हाल ही में पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 10वीं किस्त जारी की है। केंद्र सरकार की इस योजना का लाभ देश के करोड़ों किसानों को मिल रहा है। आत्म निर्भर भारत योजना के तहत पीएम किसान सम्मान योजना और किसान क्रेडिट कार्ड योजना आपस में लिंक्ड हैं। जिसके चलते इस योजना के तहत सरकार किसानों को सस्ती दर पर लोन भी मुहैया करा रही है। बता दें कि अगर कोई भी व्यक्ति किसान क्रेडिट कार्ड किसी ग्रामीण बैंक से बनवाएगा तो उसमें सरकार की तरफ से इंसेंटिव दिए जाते हैं, जिससे कि किसानों को फायदा मिलता है। लोन की सुविधा मिलेगी किसान की जमीन पर निर्भर करती है।
बता दें कि किसानों को फसलों की बुवाई के लिए बैंकों से बेहद कम ब्याज दर पर लोन मिलता है, जो कि किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए ही दिया जाता है। इस योजना में किसानों को 3 लाख रुपए तक का लोन बिना गारंटी के दिया जाता है। जबकि, 5 से 3 लाख रुपए का शॉर्ट टर्म लोन सिर्फ 4 फीसदी की ब्याज दर (Interest Rate) पर दिया जाता है। इस लोन पर सरकार 2 फीसदी की सब्सिडी देती है और समय पर लोन चुकाने पर 3 फीसदी की छूट दी जाती है। जिसके चलते यह लोन सिर्फ 4 फीसदी पर मिलता है, लेकिन अगर लोन चुकाने में देरी होती है तो इस लोन की ब्याज दर 7 फीसदी बैठती है।
किसी भी व्यक्ति को किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card) बनवाने के लिए सबसे पहले तहसील जाकर अपनी जमीन का खसरा-खतौनी निकलवाना होगा। फिर किसी भी बैंक में जाकर मैनेजर से किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने की मांग करनी होगी। जिसके बाद बैंक मैनेजर व्यक्ति को वकील के पास भेजेगा और जरूरी जानकारियां लेगा। फिर बैंक में जाकर एक फॉर्म भरना होगा और कुछ कागजी कार्रवाई करनी होगी। जिसके बाद किसान क्रेडिट कार्ड बन जाएगा।
- Advertisement -