-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2021/02/fire-1-4.jpg)
रात को बंजार में राशन की दुकान में भड़क गई आग, हुआ नुकसान
कुल्लू। जिला के बंजार में एक राशन की दुकान (Ration shop) में आग लग गई। इस हादसे में दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। देर रात को हुई इस घटना से अफरीतरफरी मच गई। आग लगने की सूचना दमकल विभाग ( Fire Department) को दी गई और मौके पर पहुंच कर विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाया। दुकान में लगी आग की चपेट में एक कार भी आ गई,अभी तक आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़ें: Himachal: कमरे में लगी आग, दो बच्चों सहित अंदर सो रहे पांच लोग झुलसे, IGMC रेफर
जानकारी के अनुसार बंजार कॉलेज के पास राशन की दुकान प देर रात को आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप घारण कर लिया। आसपास के लोगों को जब पता चला तो वे आग बुझाने के लिए दौड़े। इसी बीच अग्निशमन विभाग को भी फोन किया गया। अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया। इसी बीच डीएमपी मिन्नी मिन्हांस ने कहा कि बंजार में एक दुकान में आग लग जाने से दुकान में रखा सामान जल कर राख हो गया है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group