-
Advertisement
आरबीआई ने फिर बढ़ाया रेपो रेट, महंगी हो सकती है आपकी ईएमआई
त्योहारी सीजन में आरबीआई( RBI) ने आम आदमी को बड़ा झटका दिया है। आरबीआई ने लगातार चौथी बार रेपो रेट (Repo rate) बढ़ाने का फैसला किया है। इससे आप की ईएमआई ( EMI) महंगी हो सकती है। आरबीआई ने रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करते हुए रेपो रेट को 5.40 फीसदी से बढ़ाकर 5.90 फीसदी कर दिया है। आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी की बैठक( RBI’s monetary policy meeting) के बाद गर्वनर शक्तिकांत दास ने ये ऐलान किया है। यानि अब पांच महीने में 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- गलती से हुई थी दुनिया की पहली एंटीबायोटिक की खोज, यहां पढ़ें पूरी कहानी
आरबीआई के इस फैसले के बाद होम लोन से लेकर कार लोन और एजुकेशन लोन का महंगा होना तय है। वहीं जिन लोगों ने पहले से होम लोन लिया हुआ है उनकी ईएमआई और महंगी हो जाएगी। आरबीआई गर्वनर ने रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की तीन दिनों की बैठक के बाद लिया है। 28 सितंबर से मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक की शुरूआत हुई थी। अगस्त महीने में खुदरा महंगाईदर 7 फीसदी रहा है। जिसके चलते आबीआई को महंगाई पर नकेल कसने के लिए ब्याज दरें बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है।