- Advertisement -
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लोगों को एक और झटका दिया है। आरबीआई के गर्वनर शक्तिकांत दास ने 50 बीपीएस रेपो रेट( BPS repo rate) में बढ़ोतरी कर दी है। इससे अब लोगों को घर खरीदना और किसी लोन को चुकाना और महंगा हो जाएगा। यानी अगर आप लोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं तो अब आपको अधिक ईएमआई चुकाना होगा। बुधवार को हुई आरबीआई की मॉनिटरी पॉलिसी की मीटिंग में आरबीआई ( RBI) ने लगातार दूसरे महीने रेपो रेट बढ़ाने का फैसला किया है। रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी करते हुए रेपो रेट को 4.40 फीसदी से बढ़ाकर 4.90 फीसदी कर दिया है। यानि अब एक महीने में रेपो रेट में 90 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी हो चुकी है। आरबीआई के इस फैसले के बाद होम लोन से लेकर कार लोन और एजुकेशन लोन का महंगा होना तय है। वहीं जिन लोगों ने पहले से होम लोन लिया हुआ है उनकी ईएमआई और महंगी हो जाएगी।
आरबीआई गर्वनर ने रेपो रेट में बढ़ोतरी का फैसला मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी की तीन दिनों की बैठक के बाद लिया है. आपको बता दें आरबीआई मॉनिटरी पॉलिसी कमिटी ( RBI Monetary Policy Committee)की बैठक 6 जून को शुरू हुई थी और आज बैठक का आखिरी दिन है। दरअसल अप्रैल महीने में खुदरा महंगाई दर 7.79 फीसदी रहा है जो 8 साल के उच्चतम स्तर पर है जिसके चलते आरबीआई को रेपो रेट बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा है। आरबीआई गर्वनर ने बढ़ती महंगाई पर चिंता जताई है। गर्वनर ने कहा कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है। रूस और यूक्रेन युद्ध के चलते सप्लाई में दिक्कतों के चलते महंगाई बढ़ी है। कोविड महामारी के बाद अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के लिए आरबीआई कदम उठाता रहेगा।
- Advertisement -