-
Advertisement
बच्ची की इस शरारत को पढ़ आपको आपने बचपन की आ जाएगी याद
बचपन (Childhood) कितना नादान होता है। हर किसी को अपने बचपन में की गई शरारत या कोई ऐसा किस्सा जो हमेशा याद रहता है और उसे याद कर हमेशा चेहरे पर मुस्कान (Smile) आ ही जाती है। छोटे बच्चों को स्कूल में क्या लेकर जाना है, कुछ पता नहीं होता है। एक बार की बात बताऊं तो स्कूल (School) में एक बच्चा अपना डॉग (dog) को लेकर आ गया था। यहां तक कि एक बच्चा तो स्कूल में अपनी बैलगाड़ी (Bullock cart) लेकर आ गया था। खैर, बचपना होता ही ऐसा है। कोई फ्रिक नहीं, बस प्यार ही प्यार और शरारतें। एक तीन साल के बच्ची ने अमरीका (America) में जो कर दिया वो आपको हो सकता है कि आपके बचपन की कोई ऐसी शरारत याद करवा देए जिसे उम्र और हालातों के कारण आप भूल चुके हैं। इस बच्ची का नाम पेटन है और वो अपने साथ अपनी पालतू मछली (Fish) को लेकर स्कूल पहुंच गई।
यह भी पढ़ें: इस जीव की उल्टी की कीमत करोड़ों में, बेचते पकड़ गए तो सीधा हवालात में
Having recently gotten married, @BrieHughes3 & I have started the discussion on having children.
I received this text message from my cousin today and I'm not sure we're ready. pic.twitter.com/K4sZlEidD9
— Connor Hughes (@Connor_J_Hughes) December 2, 2021
आप भी सोच रहे होगे कि मछली जल की रानी है, सीखने की उम्र में यह बच्ची मछली को लेकर आखिर स्कूल पहुंच कैसे गई। तो बता दें कि इस बच्ची ने निकाला गजब का जुगाड़, उसने अपने पानी वाली बोतल (Water Bottle) में मछली को डाला और उसे लेकर वो स्कूल पहुंच गई। यहां तक कि बच्ची यह भी भूल गई थी कि इस पानी की बोतल में उसकी मछली है। यहां तक कि वो मछली वाला पानी पी भी गई। जब वो पानी पी रही थीए तभी टीचर (Teacher) ने देख लिया कि उसकी बोतल में कुछ है। इस स्टोरी (Story) को उनके एक रिश्तेदार ने ट्विटर पर शेयर किया। ब्कॉनर ह्यूजेस ने इसे ट्विटर पर शेयर किया और बताया कि जब वो बच्चों पर चर्चा कर रहे थे तो उनके कजिन ने उन्हें यह भेजा। बच्ची की मां ने बताया कि उसे स्कूल से कॉल आया था। जहां उसे बताया गया कि उसकी बच्ची पीने वाले पानी की बोतल में मछली डालकर ले आई है। बाद में बच्ची की मां ने बताया कि वो अफनी इस मछली से बहुत प्यार करती है। इस मछली का नाम मर्मेड है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group