-
Advertisement
Realme V3: 5G कनेक्टिविटी वाला सस्ता स्मार्टफोन हुआ लॉन्च; जानें कीमत और फीचर्स
नई दिल्ली। Realme ने अपना सबसे सस्ता Realme V3 5G स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। Realme V3 कंपनी का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। यह तीन वेरियंट और दो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। रियलमी के इस सस्ते 5जी फोन में पीछे की तरफ तीन कैमरे दिए गए हैं। फीचर्स की बात करें तो Realme V3 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी और एचडी डिस्प्ले दिया गया है। फोन में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 720×1600 पिक्सल है।
यहां जानें इस खास स्मार्टफोन की अन्य ख़ासियतें
कंपनी ने अभी तक अपने सस्ते 5जी स्मार्टफोन V3 की भारत समेत अन्य देशों में लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। Realme V3 5G के 6GB + 64GB वेरियंट की कीमत 999 चीनी युआन (करीब 10,700 रुपए) है। वहीं, फोन के 6GB + 128GB वेरियंट का दाम 1,399 चीनी युआन (करीब 15,000 रुपए) और 8GB + 128GB वेरियंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (करीब 17,100 रुपए) है। इसकी बिक्री 17 सितंबर से शुरू होगी। Realme V3 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित Realme UI पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में MediaTek Dimensity 720 चिपसेट दी गई है। फोन में 128 जीबी तक इनबिल्ट स्टोरेज का विकल्प मिलता है।
यह भी पढ़ें: भारत में लॉन्च हुई Audi RS Q8: 305 किलोमीटर प्रति घंटा है टॉप स्पीड, जानें कीमत
रियलमी वी3 में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल के डेप्थ सेंसर वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए नॉच में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5,000mAh की है, जो 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, ड्यूल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, GPS/A-GPS, ग्लोनास, 3.5mm हेडफोन जैक और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट जैसे फीचर दिए गए हैं। फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन के पीछे की तरफ दिया गया है। रियलमी वी3 का वजन 189.5 ग्राम है।