-
Advertisement
क्यों प्लेन नहीं होती कोल्ड ड्रिंक की बोतल, जानिए क्या है कारण
अक्सर आपने देखा होगा कि जब भी आप कोल्ड ड्रिंक (Cold Drink) या सोडा की बोतल खरीदते हैं तो सभी कोल्ड ड्रिंक की बोतल का आकार एक जैसा होता है। जबकि, पानी की बोतल का आकार काफी अलग होता है। आज हम आपको बताएंगे कि क्यों कोल्ड ड्रिंक की बोतल एकदम सीधी नहीं होती है यानी क्यों कोल्ड ड्रिकं की बोतल का बोटम फ्लैट नहीं होता है।कोल्ड ड्रिंक की बोतल में नीचे पांच या तीन बंप निकले होते हैं। जबकि, पानी की बोतल को ऐसा खास डिजाइन देने की जरूरत नहीं होती है। दरअसल, कोल्ड ड्रिंक की बोतल में गैस होती है और जिन सॉफ्ट ड्रिंक्स में फिज होती है, उन बोतल की ये खास डिजाइन होती है।
यह भी पढ़ें: कोल्ड ड्रिंक का खाली कैन ऐसे बूस्ट करेगा Wifi की स्पीड, जानिए ये आसान ट्रिक
कहा जाता है कि जब सॉफ्ट ड्रिंक (Soft Drink) को ठंडा किया जाता है तो उसके वॉल्यूम में बदलाव होता रहता है और गैस की वजह से इसके बेस को खास तरह से डिजाइन किया जाता है, इससे ड्रिंक के वॉल्यूम के हिसाब से बोतल एडजस्ट हो जाती है और गैस के प्रेशर को भी इसे आसानी से कंट्रोल किया जाता है। इस खास बोतल को corrugation कहा जाता है। इसमें कार्बोनेटेड होने से बॉटम में प्रेशर क्रिएट होता है। कोल्ड ड्रिंक की बोतल क्रश करने पर ऊपर का हिस्सा आसानी से घूम जाता है, लेकिन बोतल का नीचे वाला हिस्सा काफी मजबूत होता है, जिस कारण वह क्रश नहीं होता है।