-
Advertisement

तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर में 33 पदों पर होने जा रही भर्ती , डिटेल यहां पर
Jobs in HPTU: हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय हमीरपुर (Himachal Pradesh Technical University Hamirpur)ने नियमित आधार पर शिक्षकों की भर्ती करने का निर्णय लिया है। तकनीकी विश्वविद्यालय में कुल 33 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें शिक्षकों के 32 पद और एक ट्रेनिंग एवं प्लेसमैंट ऑफिसर (Training and placement officer)का पद शामिल है। इच्छुक अभ्यर्थी 22 मार्च तक आवेदन कर सकते हैं। तकनीकी विश्वविद्यालय में प्राध्यापक का 1, सह प्राध्यापक के 3 (कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के 2, प्रबंधन का 1), सहायक प्राध्यापक के 28 और ट्रेनिंग एवं प्लेसमैंट ऑफिसर का 1 पद भरा जाएगा।
इन पदों पर होगी भर्ती
तकनीकी विश्वविद्यालय में विषयवार पदों की बात करें तो कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (Computer science and engineering)के 11 पद (8 सहायक प्राध्यापक, 2 सह प्राध्यापक, 1 प्राध्यापक), अंग्रेजी के 2 पद (सहायक प्राध्यापक), पर्यावरण विज्ञान के 2 पद (सहायक प्राध्यापक), प्रबंधन के 7 पद (6 सहायक प्राध्यापक, 1 सह प्राध्यापक), गणित के 4 पद (सहायक प्राध्यापक), भौतिकी के 4 पद (सहायक प्राध्यापक) और योग के 2 पद (सहायक प्राध्यापक) भरे जाएंगे।
आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क(Application Fee) भी तय कर दिया गया है। इसके तहत सामान्य, ओबीसी, एक्स-सर्विसमैन सहित अन्य के लिए 2000 और एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस व बीपीएल अभ्यर्थियों को 1000 रुपए शुल्क देना होगा।
डिटेल के लिए यहां क्लिक करें
अशोक राणा