-
Advertisement
हिमाचल में मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती, कल से भरे जाएंगे आवेदन
सोलन। हिमाचल (Himachal) में पार्ट टाइम मल्टीटास्क वर्करों की भर्ती शुरू होने जा रही है। सोलन, ऊना (Una) और चंबा की विभिन्न प्राथमिक एवं एकल माध्यमिक पाठशालाओं में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करों (Part Time Multi Task Workers) की भर्ती की जाएगी। सोलने के उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा दीवान चंद ने बताया कि चयनित पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करों को शैक्षणिक सत्र के दस माह के लिए 5625 मासिक मानदेय (Monthly Honorarium) प्रदान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल कैबिनेट: PWD में होगी 5 हजार मल्टी पर्पज वर्करों की भर्ती, इन विभागों में भी होगी भर्ती
दीवान चंद ने कहा कि पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करों के खाली पड़े पदों की सूचना प्रारंभिक शिक्षा विभाग की वेबसाइट (Education Department website) तथा संबंधित उपमंडलाधिकारी के कार्यालय में उपलब्ध है। इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार सादे कागज़ (Plain paper) पर अपना आवेदन 13 अप्रैल, 2022 से 27 अप्रैल, 2022 सांय पांच बजे तक संबंधित खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी (Block Elementary Education Officer) के कार्यालय में जमा करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें:HPSSC ने जारी की कनिष्ठ सहायक पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तिथि
उन्होंने कहा कि आवेदन के साथ सभी प्रमाण पत्रों एवं दस्तावेजों की स्व प्रमाणित फोटोकापी भी जमा करवानी होगी। आवेदन पत्र पर स्व प्रमाणित नवीनतम पासपोर्ट आकार की फोटोग्राफ लगाना भी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि के उपरांत कोई भी आवेदन मान्य नहीं होगा।
यह भी पढ़ें:हिमाचल: ये बैंक अपने कर्मचारियों को 2016 से देगा रिवाइज्ड पे स्केल, नई भर्ती भी होगी
इन प्रमाण पत्र की होगी जरूरत
उपनिदेशक ने कहा कि इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। ऊपरी आयु सीमा (Age Range) में नियमानुसार छूट देय होगी। उम्मीदवार को संबंधित पंचायत सचिव अथवा संबंधित शहरी स्थानीय निकाय के कार्यकारी अधिकारी द्वारा जारी दूरी प्रमाण पत्र (Certificate), आयु प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, पात्रतानुसार विधवा, अनाथ, दिव्यांग प्रमाण पत्र, अत्यधिक गरीबी में जीवनयापन कर रहे परिवार के सदस्य का प्रमाण पत्र, परित्यक्त नारी प्रमाण पत्र, पाठशाला निर्माण के लिए भूमि दान करने वाले परिवारों के उम्मीदवारों से भूमि दान प्रमाण पत्र, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (Scheduled Tribe), अन्य पिछड़ा वर्ग, बीपीएल प्रमाण पत्र तथा जिन उम्मीदवारों के परिवार से कोई भी सदस्य सरकार या गैर सरकारी नौकरी में नहीं है, को इस आशय का प्रमाण पत्र अपने आवेदन के साथ लगाना होगा। यह भर्तियां हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचित पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर पॉलिसी 2020 तथा इसमें समय-समय पर हुए संशोधनों के अनुसार की जाएंगी।
यह भी पढ़ें:एनआईए में नौकरी का मौकाः 12वीं पास व ग्रेजुएट कर सकते हैं आवेदन , पढ़े पूरी डिटेल
जिला ऊना के विभिन्न स्कूलों में भरें जाएंगे पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करों के पद
ऊना। उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा ने बताया कि जिला ऊना (Una) की 281 प्राथमिक पाठशालाओं व 77 एकल माध्यमिक पाठशालाओं में पार्ट टाईम मल्टी टास्क वर्कर भर्ती किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इन पार्ट टाईम मल्टी टास्क वर्करों को मासिक वेतन 5625 रूपये दिया जाएगा। उपनिदेशक ने बताया कि जिला ऊना में खाली पदों की सूचना उपनिदेशक प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय की वेबसाइट, संबंधित खंड प्रारम्भिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के सूचना पट्ट, संबंधित उपमंडलाधिकारी (ना) के कार्यालय के सूचना पट्ट पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें:NEET-UG 2022: नीट के लिए सात मई तक करें आवेदन, 17 जुलाई को होगी परीक्षा
चंबा में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करों को मिलेंगे 5625 रुपए
चंबा। उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा चंबा ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा अधिसूचित पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्कर पॉलिसी 2020 तथा उसमें हुए संशोधन के अनुसार प्रारंभिक शिक्षा विभाग (Department of Elementary Education) अपने अधीन आने वाले प्राथमिक पाठशाला व एकल माध्यमिक पाठशाला में पार्ट टाइम मल्टी टास्क वर्करों की भर्ती प्रक्रिया मासिक मानदेय 5 हजार 625 रुपए ;शैक्षणिक सत्र के दस माह के लिएद्ध पर प्रारंभ करने जा रहा है। जिस हेतु खाली पदों की सूचना विभाग की वेबसाइट पर, उपनिदेशक प्रारंभिक शिक्षा चंबा की व्यवसाय एवं कार्यालय खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय और संबंधित उपमंडल अधिकारी (ना) के कार्यालय में उपलब्ध है।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…