-
Advertisement

हिमाचल में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 470 पदों के लिए इंटरव्यू 28 को
Last Updated on April 21, 2022 by sintu kumar
कुल्लू। एमएस इडयूटिव सिक्योरिटी फंक्शन प्राइवेट लिमिटेड शिमला सिक्योरिटी गार्ड (Security Guard) के 470 पदों पर भर्ती करने जा रही है। इसके लिए कंपनी 28 अप्रैल को जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू (District Employment Office Kullu) में अभ्यर्थियों के इंटरव्यू लेगी। इन पदों के लिए अभ्यर्थियों की योग्यता की दसवीं पास व आयु सीमा 2 0 से 37 साल रखी गई है। पास अभ्यर्थियों को कुल्लू, सोलन (Solan), शिमला, पंजाब व हरियाणा में कार्य करने का मौका मिलेगा। अभ्यर्थियों को 10 हजार रुपए मासिक तनख्वाह के साथ ईपीएफ (EPF), ईएसआई, रिहायश तथा बोनस की सुविधा भी प्रदान की जाएगी । अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी जिला रोजगार कार्यालय कुल्लू के दूरभाष नंबर 01902-222522 पर संपर्क कर सकते हैं ।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में कल से सजेंगे रोजगार मेले, बेरोजगारों को मिलेगी नौकरी; यहां जाने डिटेल
कांगड़ा के परौर मेला ग्राउंड में 26 अप्रैल को लगेगा रोजगार मेला
चंबा। श्रम एवं रोजगार विभाग द्वारा जिला कांगड़ा (Kangra) के परौर मेला ग्राउंड में 26 अप्रैल को रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। कार्यकारी जिला रोजगार अधिकारी चंबा (Chamba) शम्मी शर्मा ने बताया कि रोजगार मेले में करीब 30 नामी औद्योगिक इकाइयां भाग लेंगी। इसमें 5वीं से 12वीं पास युवा, कुशल, अकुशल, तकनीकी, आईटीआई (ITI) के उत्तीर्ण विद्यार्थी, स्नातकोतर, डिप्लोमा धारकों, डीफ़ार्मा, एमफ़ार्मा, एमबीए, बीबीए, एमटेक, बीसीए (BCA), एमसी, उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के करीब दो हजार पदों को योग्यता अनुसार भरा जाएगा। आवेदकों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है।
यह भी पढ़ें:हिमाचल में दो हजार से भी अधिक पदों पर हो रही भर्ती, यहां जाने कब कहां मिलेगी नौकरी
चयनित होने वाले युवाओं को योग्यता अनुसार वेतन (Salary) प्रदान किया जाएगा। इच्छुक आवेदकों को शैक्षणिक योग्यता के मूल प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo,), रोजगार कार्यालय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड व बायोडाटा आदि लेकर 26 अप्रैल को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक निर्धारित स्थान पर पहुंच जाएं। उन्होंने कहा कि रोजगार मेले में कोरोना (Corona) से बचाव के लिए बनाए गए नियमों के अनुपालन सुनिश्चित करना अनिवार्य रहेगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01899-222209 अथवा 01892-224892 पर भी संपर्क किया जा सकता है।