-
Advertisement
सुरक्षा जवानों और सुपरवाइजरों की होगी भर्ती, जानिए कितने पद भरे जाएंगे
नाहन। जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर ने बताया कि एसआईएस इंडिया लि. शाहतलाई, जिला बिलासपुर द्वारा सुरक्षा जवान और सुपरवाइजर के लगभग 150 पदों को भरने के लिए सिरमौर जिला के विभिन्न रोजगार केन्द्रों में इच्छुक अभ्यर्थियों के साक्षात्कार लिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला रोजगार कार्यालय नाहन में 4 अक्टूबर, उप रोजगार कार्यालय पांवटा साहिब में 6 अक्टूबर उप रोजगार कार्यालय शिलाई में 7 अक्टूबर उप रोजगार कार्यालय राजगढ़ में 10 अक्टूबर को भर्ती शिविरों का आयोजन किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी प्रातः 10 बजे निर्धारित स्थल पर साक्षात्कार के लिए पहुंचना सुनिश्चित बनाएं। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा जवान पद के लिए न्यूनतम 13 हजार से 18 हजार रुपए प्रतिमाह तथा सुपरवाइजर पद के लिए न्यूनतम 18 हजार से 22 हजार रुपए प्रतिमाह वेतनमान दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें:HPSSC ने निकाली बंपर भर्ती, 1647 पदों को भरने के लिए मांगे आवेदन; यहां जाने डिटेल
जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि अभ्यर्थियों की आयु 21 वर्ष से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं स्नातक होनी चाहिए। चयनित सुरक्षा जवानों तथा सुपरवाइजर को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों, बैंकों, मेडिकल कॉलेज, मंदिरों तथा औद्योगिक इकाइयों आदि संस्थानों में तैनाती दी जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को 26 दिन का प्रशिक्षण शाहतलाई जिला बिलासपुर में दिया जाएगा, जिसके लिए उनको होस्टल व मैस की सुविधा भी दी जाएगी। इसके लिए उन्हें 10,500 रुपए प्रशिक्षण शुल्क देना अनिर्वाय होगा तथा अभ्यर्थी को 2 जोड़ी ड्रेस व प्रशिक्षण सुरक्षा किट भी मुहैया करवाई जाएगी। साक्षात्कार के समय अभ्यर्थी अपने साथ दो पास पोर्ट साइज फोटो व मूल प्रमाण पत्र एवं अपने बायोडाटा की कॉपी तथा अनुभव प्रमाण पत्र साथ लेकर आएं।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group