-
Advertisement
18 पार वालों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए आज से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानिए पूरी प्रक्रिया
कोरोना को मात देने के लिए वैक्सीनेशन ( Vaccination) भी एक अहम कदम है। इसी को देखते हुए सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग को कोरोना वैक्सीन ( Corona vaccine) लगाने की अनुमति दी है। सरकार ने पहली मई से कोविड -19 टीकाकरण के तीसर चरण के तहत अब 18 वर्ष के अधिक आयु के सभी लोग टीका लगवा सकते हैं। अगर आप भी इस आयु वर्ग में आते हैं तो आप भी कोविन प्लेटफार्म पर 24 अप्रैल यानी आज से वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन ( Registration) करवा सकते हैं। वैक्सीन लेने के लिए आप को कोविन ऐप ( cowin app)पर जा कर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। हम आप को बता रहे हैं क्या करना है…..
ये भी पढ़ेः कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा फेज शुरू, Video Report में जानें किस तरह कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
– CoWIN की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं- cowin.gov.in
– अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर या आधार नंबर दर्ज करें।
– आप को मोबाइल नंबबर पर एर OTP रिसीव होगा , इसे दिए गए स्थान पर दर्ज करें।
– एक बार रजिस्टर होने के बाद , अपनी पसंदीदा तारीख और समय निर्धारित करें।
– इसी दिन अपना COVID-19 टीकाकरण करवाएं।
– आप को एक Reference ID मिलेगी , जिसके माध्यम से आपको अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट मिलेगा
इसके लिए आप को जो दस्तावेज चाहिए वो इस तरह से हैं. ..
आधार कार्ड
पैन कार्ड
वोटर आईडी
ड्राइविंग लाइसेंस
श्रम मंत्रालय से जारी हेल्थ इंश्योरेंस स्मार्ट कार्ड
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार
गारंटी अधिनियम ( MGNREGA) जॉब कार्ड
MPs/MLAs? MLCs को जारी किए गए आधिकारिक पहचान पत्र
पासपोर्ट
बैंक/ पोस्टऑफिस की जारी पासबुक
पेंशन दस्तावेज
केंद्रीय/राज्य सरकार/सार्वजनिक लिमिटेड कंपनियों की ओर से कर्मचारियों के जारी सेवा पहचान पत्र