-
Advertisement
Fastag यूजर्स के लिए राहत, बढ़ गई KYC अपडेट कराने की समयसीमा
Fastag: नेशनल डेस्क। NHAI की ओर से फास्टैग यूजर्स (Fastag Users) के लिए राहत भरी खबर है। अगर आपने अभी तक अपने फास्टैग की KYC अपडेट (Update) नहीं कराई है, तो आपको और वक्त मिल गया है। दरअसल, NHAI ने फास्टैग KYC (Know Your Customer) अपडेट कराने की समयसीमा को बढ़ा दिया है। अब यूजर्स 29 फरवरी, 2024 तक अपने फास्टैग के लिए केवाईसी अपडेट करा सकते हैं। पहले यह समयसीमा 31 जनवरी 2024 तक थी। मतलब, अगर आपके फास्टैग की केवाईसी अपडेट नहीं है, तो आपका फास्टैग 31 जनवरी 2024 के बाद ब्लैकलिस्ट हो जाना था, लेकिन सरकार की ओर से केवाईसी अपडेट में छूट दी गई है। वहीं, अब आप 29 फरवरी से पहले अपना फास्टैग केवाईसी अपडेट (Fastag KYC Update) नहीं कराते हैं तो 1 मार्च से आपका फास्टैग डीएक्टिवेट हो जाएगा और आपको दोगुना टोल टैक्स देना होगा।
Attention #FASTag users! The deadline for #OneVehicleOneFASTag initiative and completing KYC updation for your latest FASTag has been extended till 29th February 2024.
Visit https://t.co/nMiS3NekdS or https://t.co/Hz1mUqn8Py to update your FASTag KYC! pic.twitter.com/40DM3mNvUr— NHAI (@NHAI_Official) January 31, 2024
इस तरह अपडेट करें अपनी फास्टैग केवाईसी
- फास्टैग केवाईसी के लिए वेबसाइट https://fastag.ihmcl.com पर जाएं
- अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें।
- अगर पासवर्ड याद नहीं, तो गेट OTP पर क्लिक करें और OTP दर्ज करें।
- अब डैशबोर्ड मैन्यू से ‘माय प्रोफाइल’ सेक्शन पर जाएं। यहां आपको केवाईसी का स्टेटस दिख जाएगा।
- केवाईसी अपडेट नहीं है, तो ‘KYC’ सब सेक्शन पर जाएं, यहां अपना कस्टमर टाइप चुनें।
- आईडी प्रूफ और एड्रेस प्रूफ सबमिट करके डिटेल भरें।
- पासपोर्ट साइज फोटो भी अपलोड करें। अब डिक्लेरेशन पर टिक करें और सबमिट कर दें।
क्या है फास्टैग?
Fastag रेडियो फ़्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन टेक्नोलॉजी हैं, जिनका मकसद सीधे वॉलेट या लिंक किए गए बैंक अकाउंट से टोल भुगतान करना है। फास्टैग को विंडशील्ड पर लगाना अनिवार्य होता है।