-
Advertisement
शिमला से माता भंगायणी मंदिर के लिए धार्मिक बस सेवा शुरू, किराया बस इतना
शिमला। HRTC धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए बस सेवा शुरू (Bus Service Started) कर रहा है। मंगलवार को सिरमौर के हरिपुरधार में माता भंगायणी मंदिर (Mata Bhangayani) के लिए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री (Deputy CM Mukesh Agnihotri) ने शिमला ISBT से बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह बस शिमला से रोजाना सिरमौर के हरिपुरधार में माता भंगायणी मंदिर जाएगी और अगले दिन शाम को वापस शिमला लौटेगी।
महिलाओं को किराए में 50 फीसदी छूट
भंगायणी के लिए HRTC ने इस बस को दर्शन सेवा (Darshan service) के तहत शुरू किया है। इसका किराया (Fare) एक साइड का 456 रुपए प्रति सीट तय किया गया है। यानी आने-जाने का किराया 912 रुपए में होगा। महिलाओं को किराए में 50 फीसदी छूट दी जाएगी। शिमला के ढली से यह बस रोजाना सुबह 5.30 बजे चलेगी, जो शाम 1.30 बजे माता भंगायणी पहुंचेगी। यहां श्रद्धालु मां के दर्शन के लिए रहेंगे और एक शाम का यहां ठहराव करेंगे, जबकि यह बस दोपहर 3 बजे-बार्ड गांव जाएगी।
प्रदेश व देशभर में 100 बसें चलाने की योजना
मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि धार्मिक पर्यटन सर्किल बसों के चलने से प्रदेश व देश के श्रद्धालुओ को आस्था के मुताबिक, धार्मिक स्थलों (Religious Places) पर जाने की सुविधा मिलेगी। बस सुबह 5:30 बजे ढली से चलेगी ओर सोलन से होते हुए हरिपुरधार पहुंचेगी। HRTC द्वारा आज ये तीसरी बस सेवा शुरू की गई है और जल्द अमृतसर, अयोध्या, हरिद्वार, वृंदावन इत्यादि धार्मिक स्थलों को भी हिमाचल से बसें चलाई जाएगी। HRTC दर्शन सेवा स्कीम के तहत प्रदेश व देशभर में 100 बसें चलाने की योजना है।