-
Advertisement
RBI ने फिर दिया झटकाः रेपो रेट 0.25 फीसदी बढ़ाया, महंगी होगी आपकी EMI
भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस प्वाइंट या 0.25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इसके बाद सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे। देश में महंगाई काबू में आने के बाद भी आरबीआई ने दरों में वृद्धि का फैसला लिया है। आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि एमपीसी ने रेपो रेट को 0.25 फीसदी बढ़ाया है। इसके बाद देश में रेपो रेट बढ़कर 6.50 फीसदी पर आ गया है जो कि पहले 6.25 फीसदी पर था। एमपीसी के 6 सदस्यों में से 4 सदस्यों ने इसके पक्ष में वोट किया। रेपो रेट में ये बढ़ोतरी लगातार छठी बार है जब क्रेडिट पॉलिसी में आरबीआई ने इजाफा किया है।
Monetary Policy Statement by Shri Shaktikanta Das, RBI Governor – February 08, 2023 https://t.co/KGPgzXbpWN
— ReserveBankOfIndia (@RBI) February 8, 2023
इस तरह लगातार 6 बार दरें बढ़ाकर आरबीआई ने कुल 2.50 फीसदी का इजाफा रेपो रेट में कर दिया है और ये 6.50 फीसदी पर आ गया है। इसके बाह होम लोन से लेकर ऑटो और पर्सनल लोन सब कुछ महंगा हो जाएगा और आप को ज्यादा ईएमआई चुकानी पड़ेगी। देश का आम बजट पेश किए जाने के बाद ये आरबीआई एमपीसी की बैठक की जिसमें आम आदमी को झटका लगा है। गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि स्थिति अस्थिर और अनिश्चित बनी हुई है।