-
Advertisement
फ्रेंडशिप पीक: खाली हाथ लौटी रेस्क्यू टीम, शिमला के आशुतोष का नहीं मिला सुराग
कुल्लू। करीब 10 महीने से फ्रेंडशिप पीक (Friendship Peak) में आए एवलांच में लापता शिमला के पर्वतारोही (Mountaineer From Shimla) का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संबद्ध खेल संस्थान की टीम करीब 5 दिन की तलाशी के बाद खाली हाथ लौटी (Rescue Team Returned Empty Handed) है। अब संस्थान एक और टीम फ्रेंडशिप पीक के दूसरे छोर पर भेजने वाला है।
यह टीम अटल टनल-धुंधी के मार्ग से होते हुए फ्रेंडशिप पीक के दूसरे छोर में पहुंचकर तलाशी अभियान चलाएगी। बीते नवंबर में शिमला के आशुतोष फ्रेंडशिप पीक पर चढ़ने के दौरान हिमस्खलन (Avalanche) की चपेट में आए थे। इसके बाद से वे लापता हैं। उस समय करीब 10 दिन तक तलाशी अभियान चलाया गया था। पर्वतारोहण संस्थान के अलावा तिरंगा माउंटेन रेस्क्यू दल, डोगरा स्काउट, आईटीबीपी ने भी तलाशी की थी। आशुतोष के टार्च और आइस एक्स तो मिले, लेकिन उनका पता नहीं चला।
यह भी पढ़े:करसोग का ज्वेलर परिवार सहित लापता, अब सतलुज में तलाशेगी पुलिस
दो दिन बाद जाएगी नई टीम
अब 9 सितंबर को 12 सदस्यों की टीम तलाशी अभियान के लिए भेजी गई थी। पांच दिन के तलाशी अभियान के बाद भी आशुतोष का पता नहीं चला है। टीम मनाली लौट आई है। अब दो दिन बाद दूसरे छोर की ओर जाकर तलाशी अभियान चलाया जाएगा।