-
Advertisement
दिल्ली में अब 24 घंटे खुले रह पाएंगे रेस्टोरेंट और मेडिकल शॉप्स
दिल्लीवासियों को त्यौहारी सीजन पर एक खुशखबरी की बात है। या यूं कह लें कि दिल्लीवासियों को दिवाली (Diwali) गिफ्ट मिलने वाला है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना (Delhi Lieutenant Governor VK Saxena) ने दिल्ली के 314 प्रतिष्ठानों (314 establishments) को एक सप्ताह के बाद 24 घंटे अपना व्यसाय रखने के लिए मंजूरी दे दी है।
यह भी पढ़ें:बेटियों का भविष्य बनाना चाहते हैं उज्ज्वल, तो जानिए इस योजना के बारे में
इसका अर्थ यह हुआ कि दिल्लीवासी अब किसी भी समय और कहीं भी शॉपिंग (Shoping) कर सकते हैं। बताया जा रहा है कि ये आवेदन वर्ष 2016 से पेंडिंग पड़े हुए थे। अब इन पर विचार कर दिल्ली के उपराज्यपाल ने मंजूरी दे दी है। इनमें रेस्टोरेंट से लेकर मेडिकल शॉप्स शामिल हैं। जाहिर है कि इस प्रकार व्यवस्था होने पर लोगों को अपनी जरूरत की चीजें और स्वास्थ्य से संबंधित सेवाएं अब दिन-रात ही मिल पाएंगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group