-
Advertisement
हिमाचल में उपचुनावों से पहले 9 तहसीलदारों को किया इधर से उधर, जाने डिटेल
शिमला। हिमाचल में उपचुनाव से पहले 9 तहसीलदारों (Tehsildars) को इधर से उधर किया गया है। राजस्व विभाग (Revenue Department) ने यह तबादला आदेश चुनाव आयोग (election Commission) से मंजूरी लेने के बाद जारी किए हैं। प्रधान सचिव राजस्व ओंकार शर्मा की ओर से जारी आदेशों के अनुसार दीक्षांत ठाकुर को थुनाग से शिमला ग्रामीण भेजा गया है। इसी तरह से अनिल कुमार का भुंतर से अंब तबादला (Transfer) किया गया है। इसी तरह से हरीश कुमार को रिकवरी मंडी से चुवाड़ी (भटियात) भेजा गया है। जबकि प्रेम सरिता को रामपुर से चिड़गांव, रवीश चंदेल को लोक निर्माण विभाग मुख्यालय शिमला से निहरी, सुनील चौहान को उद्योग निदेशालय शिमला से थुनाग, भावना वर्मा को पंजीयक सहकारी सभा शिमला से रामपुर, हीरा चंद को रिकवरी कुल्लू से बैजनाथ और संजीव गुप्ता को शिमला ग्रामीण तहसील से बालीचौकी भेजा गया है। सभी तहसीलदारों को जल्द से जल्द नए स्थानों में पद ग्रहण करने को कहा गया है।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page