-
Advertisement
नारी सुरक्षा को लेकर जागरूक कर रहे Solan के रोहित कश्यप, रिलीज किया “गुलामों की बस्ती” गाना
सोलन। सरकार नारी सशक्तिकरण मुहीम को लेकर जहां आमजन को जागरूक करती रहती है, वहीं सोलन (Solan) के गायक ने भी नारी सुरक्षा पर एक गाना बनाया है और लोगों को संदेश दिया है। जिला सोलन के साथ लगती ग्राम पंचायत डांगरी के गांव बेरटी के निवासी युवा गायक रोहित कश्यप ने “गुलामों की बस्ती” गाने का वीडियो (Song video) लॉन्च किया गया है। इसमें उन्होंने देश व प्रदेश में महिलाओं के साथ हो रहे दुष्कर्मों के प्रति समाज को जागरूक करने का संदेश दिया है। नारी सुरक्षा को लेकर समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से और आज बढ़ रहे दुष्कर्म के मामलों के बारे में जनसमाज को जागरूक करने की कोशिश की गई है। रोहित कश्यप इन दिनों सोलन के यूको बैंक आरसेटी में निदेशक के पद पर कार्यरत हैं।
यह भी पढ़ें: Cutout लगाकर लोगों को जागरूक करेगी #Shimla_Police
युवा गायक रोहित कश्यप (Rohit Kashyap) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस गाने के द्वारा वह नारी सुरक्षा के लिए समाज को एक संदेश देना चाहते हैं। उन्होंने यह गाना स्वयं लिखा, गाया और कम्पोज़ किया है। इसमे संगीत आटोम्स म्यूजिक द्वारा दिया गया है। उन्होंने बताया कि इससे पहले इनका देशभक्ति गीत “विजयी भव” व “कैसे समझाऊ ” एक फ़ौजी की लव स्टोरी गाना रिलीज हो चुका है जिसको दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसी को देखते हुए उन्होंने यह गुलामों की बस्ती गीत प्रस्तुत किया है। उन्होंने अपने सभी गीत यूट्यूब चैनल आरके अनप्लगड पर डाले हैं जिसे लोग सुन सकते हैं।
हिमाचल की ताजा अपडेट Live देखने के लिए Subscribe करें आपका अपना हिमाचल अभी अभी Youtube Channel