-
Advertisement
स्वास्थ्य व वन विभाग में उत्कृष्ठ सेवाएं देने वाली तीन बेटियों को मिला सम्मान
लक्की शर्मा, जोगिंदरनगर। मंडी जिला के जोगिंदरनगर में स्वास्थ्य व वन विभाग (Health And Forest Department) में उत्कृष्ठ सेवाएं देने वाली तीन बेटियों को जोगिंदरनगर रोटरी क्लब (Joginder Nagar Rotary Club) ने सम्मानित (Honored) कर बेटियों का मान बढ़ाया है। नए साल के पहले दिन रोटेरियनों को संबोधित करते हुए राम लाल वालिया ने कहा कि प्रदेश ही नहीं बल्कि देश में भी बेटियां अपने हुनर का परचम लहराकर जोगेंद्रनगर का नाम रोशन कर रही है। बताया कि स्वास्थ्य विभाग में जोगिंदरनगर की बेटी कनिका ठाकुर (Kanika Thakur) बकौल ईएनटी विशेषज्ञ के पद पर तैनात होकर जरूरतमंदों को स्वास्थ्य लाभ दिला रही है।
यह भी पढ़ें:मनाली पहुंचे सीएम सुक्खू, लोगों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ किया जोरदार स्वागत
जोनल अस्पताल मंडी में सराहनीय सेवाएं देने के बाद कनिका ठाकुर सिविल अस्पताल जोगिंदरनगर में कार्यभार संभालते ही आंख, कान, व नाक की गंभीर बीमारियों का बेहतर उपचार शुरू हुआ है। वहीं वन विभाग में बकौल वन रक्षक सपना ठाकुर (Forest Guard Sapna Thakur) ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में तीन गोल्ड मैडल जीतकर राष्ट्रीय खेलों में जगह बनाई है। इसके लिए रोटरी कल्ब ने उन्हें सम्मानित किया है। रोटरी कल्ब के अध्यक्ष राम लाल वालिया ने बताया कि सामाजिक सरोकारों व जरूरतमंदों की मदद में भी रोटरी सहयोग करेगा।
अमेरिका में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए मास्टर डिग्री कर रही हैं भारती सिंगला
रोटरी क्लब के अध्यक्ष रामलाल वालिया ने बताया कि जोगेंद्रनगर की भारती सिंगला (Bharti Singla) का चयन अमेरिका की स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में एमबीए मास्टर डिग्री के लिए हुआ है। यहां पर एमबीए की पढ़ाई के साथ वह जरूरतमंद लोगों को स्वास्थ्य लाभ भी दिला रही है। उनके पिता डॉ नरेश सिगंला व माता अरूण सिंगला स्वास्थ्य के क्षेत्र में सराहनीय सेवाएं दे रहे हैं। रोटरी के अवार्ड समारोह में भारती सिंगला को भी सम्मानित किया गया। जोगेंद्रनगर में आयोजित रोटरी के सम्मान समारोह में रोटेरियन अजय ठाकुर, मेजर ज्ञान चंद बरवाल, नरपत राम बरवाल, अनिल चैहान, सुरेंद्र ठाकुर, शशि कुमार सकलाली, अंकुश ठाकुर, विनोद राठौर, राकेश ठाकुर, प्रदीप शर्मा, रणजीत कटोच, रमेश पठानिया, कर्म चन्द, अर्चना वालिया, सुशील पठानिया, लोमा बरवाल, डॉ चंद्रभूषण शर्मा भी मौजूद रहे।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group